नौकरी या रोजगार देने के मामले में भारत का रक्षा मंत्रालय और सेना दुनिया में सबसे अव्वल है। इस मामले में अमेरिका और चीन भी पीछे हैं।
दरअसल जर्मनी स्थित ‘स्टेटिस्टा’ इन्फोग्राफिक के 2022 की तैयार रिपोर्ट में कहा गया है कि, भारत का रक्षा मंत्रालय 29.2 लाख लोगों के नौकरी देने के साथ दुनिया में सबसे ज्यादा नौकरी देने वाला नियोक्ता संस्थान है। इसमें तीनों सेना के सभी विभागों की नौकरियां शामिल हैं। नौकरी देने के मामले में भारतीय रक्षा मंत्रालय के बाद अमेरिकी रक्षा विभाग का स्थान है।
ये भी पढ़े :- recruitment 2022: यूपीपीसीएल में 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए नौकरी में सुनहरा अवसर
पेंटागन से जुड़े संगठनों में 29.1 लाख लोगों को नौकरी दी गई है। भारत के रक्षा मंत्रालय के कुल कर्मचारियों की संख्या 29.2 लाख है। तीसरे स्थान पर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी है। यहां 25 लाख लोगों को नौकरी दी गई है।