
India Rise Special
यूक्रेन से निकले भारतीय छात्र पोलैंड और रोमानिया में फंसे
उत्तराखंड। यूक्रेन और रूस के बीच छिड़े युद्ध के बीच भारतीय छात्र अपनी जान बचाकर किसी तरह से पोलैंड व रोमानिया बार्डर तक पहुंचे हैं। वहां रुक ये सभी छात्र बार्डर पर स्वदेश लौटने के लिए शनिवार पूर्वान्ह 11 बजे तक फ्लाइट का इंतजार कर रहे हैं।छात्र समझ नहीं पा रहे हैं कि मौत के मुंह से शहर से निकलने के बाद अब आगे मदद कब तक मिल पाएगी।
यूक्रेन पर रुसी हमले के बाद भारत सरकार ने वहां फंसे छात्रों की वापसी की दो दिन पहले फिर से एडवाइजरी जारी की थी। इसके चलते पोलैंड, हंगरी व रोमानिया के बार्डर पर भारतीय छात्र पहुंचे। जहां से विमान यात्रा के जरिये सभी छात्रों को भारत लाया जाएगा। यूक्रेन के विभिन्न शहरों में मेडिकल की पढ़ाई करने गए भारतीय छात्र शुक्रवार को किसी तरह पोलैंड व रोमानिया बार्डर पर पहुंचे, मगर वहां पर अभी कोई इंतजाम नहीं है।