
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 11 राज्यसभा सभा सीटों के लिए रणभेरी बज गई है और नामांकन का दौर जारी है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बयान दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी कोई भी चौथा प्रत्याशी नहीं उतारेगी। साथ ही उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भर्तियों में आरक्षण नियमों का पालन नहीं हो रहा है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी पार्टी लोकतंत्र, सोशलिज्म और सिक्युलरिज्म को बर्बाद कर रही है।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल, अपने ही सेटिंग एमएलसी जावेद अली खान के साथ राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को प्रत्याशी बनाया।
दिल्ली: जानें कौन है दुर्गेश पाठक, जो उपचुनाव में राजेंद्र नगर विधानसभा से होंगे AAP के उम्मीदवार
उत्तर प्रदेश में कुल 31 सदस्यों में से 11 सदस्यों का कार्यकाल आगामी 4 जुलाई को पूरा हो रहा है इसमें भाजपा की जफर इस्लाम, शिव प्रताप शुक्ला संजय सिंह सुरेंद्र नागर और जयप्रकाश निषाद शामिल है इसके अलावा सपा के सुखराम सिंह यादव रेवती रमण सिंह और विशंभर प्रसाद निषाद का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है। इन खाली हो रही सीटों को लेकर नामांकन का दौर शुरू हो चुका है और आगामी मतदान 10 जून को होगा।
बिहार: राज्यसभा टिकट को लेकर जदयू में खींचतान जारी
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों में बी जे पी 255 और समाजवादी पार्टी 125 विधायकों के साथ विपक्ष पर है वही राज सभा के एक प्रत्याशी को जीतने के लिए 34 वोट की जरूरत होती है इसे बीजेपी राज्यसभा की 11 सीटों में अपने उम्मीदवार को आसानी से जीत दिला सकती वहीं दूसरी ओर सपा और उसके सहयोगी दल के सदस्यों की कुल संख्या तीन उम्मीदवारों को जिता सकती है।