चीन को उसकी औकात दिखाने के लिए तत्पर भारतीय सेना, 36 राफेल विमानों की खेप पूरी…
इंटरनेशनल डेस्क : चीन के बढ़ते नापाक कदमों की आहट के साथ ही भारतीय सेना ने अपनी सैन्य ताकत बढ़ा दी है। बढ़ती चुनौतियों से निपटने के लिए भारतीय वायुसेना पूरी तरह तैयार है।
वायुसेना ने ट्वीट कर बताया कि, फ्रांस से खरीदे गए 36 राफेल विमानों में से अंतिम विमान भी भारतीय सरजमीं पर उतर गया है। इसके साथ ही खेप पूरी हो चुकी है। भारतीय वायु सेना ने ट्विटर पर एक अपडेट भी साझा किया है।
FEET DRY!
'The Pack is Complete'
The last of the 36 IAF Rafales landed in India after a quick enroute sip from a UAE Air Force tanker.
Shukran jazeelan. @modgovae pic.twitter.com/5rkMikXQeS
— Indian Air Force (@IAF_MCC) December 15, 2022
ये भी पढ़े :- लखनऊ : पीएसी का स्थापना दिवस आज, कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम योगी
ट्वीट में राफेल विमान की विमान की तस्वीर के साथ लिखा है, ‘फीट ड्रॉय, पैक पूरा! 36 राफेल विमानों में से आखिरी विमान यूएई वायु सेना के टैंकर के जरिए एक द्रुतगामी मार्ग से भारत में उतरा।’ भारतीय वायुसेना और देश की सुरक्षा के लिए गेमचेंजर माने जा रहे राफेल विमानों की पहली खेप में पांच विमान अंबाला एयरफोर्स स्टेशन(Ambala Air Force Station) पर जुलाई 2020 में उतरे थे।