India - WorldPoliticsTrending

PM Modi के इंडोनेशिया दौरे के कार्ड पर लिखा ‘भारत’, कांग्रेस बोली- ये सरकार कितनी कंफ्यूज है

20वें आसियान-इंडिया सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया सम्मेलन (EAS) में हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री

नई दिल्‍ली: देश में G-20 कार्यक्रम के डिनर निमंत्रण पत्र में ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक दौरे पर भी ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ लिखा गया है। बुधवार को PM 20वें आसियान-इंडिया सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया सम्मेलन (EAS) में हिस्‍सा लेने के लिए इंडोनेशिया जाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से जुड़ा एक इन्विटेशन कार्ड भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोशल मीडिया x (पूर्व टि्वटर) पर शेयर किया, जिसमें ‘प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत’ लिखा नजर आ रहा है। यही कार्ड कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी शेयर किया और लिखा- ‘देखो मोदी सरकार कितनी कंफ्यूज है! इवेंट का नाम 20वां आसियान-इंडिया सम्मेलन है, जिसमें हिस्सा लेंगे भारत के प्रधानमंत्री। यह सब ड्रामा इसलिए हो रहा है, क्योंकि विपक्ष एकजुट हो गया है।’

INDIA vs BHARAT विवाद पर किसने क्या बोला

इस मामले में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि ‘इंडिया’, दैट इज भारत- ये संविधान में है। इसे पढ़ने के लिए मैं हर किसी को कहूंगा। आप जब भारत कहते हैं तो आपको इसका अर्थ समझ आता है और मुझे लगता है कि यह हमारे संविधान में भी रिफ्लेक्ट होता है।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार को ब्रिटिश शासन से कोई समस्या है तो उन्हें तुरंत राष्ट्रपति भवन छोड़ देना चाहिए। आपने ‘भारत का महामहिम’ क्यों नहीं कहा, आपने ‘भारत का राष्ट्रपति’ क्यों लिखा? मुझे लगता है कि वे (भाजपा) ‘इंडिया’ शब्द से डरते हैं। जब से ‘इंडिया’ ब्लॉक बना है, प्रधानमंत्री की ‘इंडिया’ के प्रति नफरत बढ़ गई है।

बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ ने कहा, ‘भारत’ को ‘भारत’ कहा जा रहा है, इसमें बुरी बात नहीं है। नाम बदलने से हम नहीं बदल जाएंगे।

भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कहा कि हम हमेशा ‘भारत माता की जय’ कहते हैं। ‘भारत’ तो हमेशा रहा है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: