SportsTrending

India vs Africa : आज के वनडे मुकाबले पर जारी बारिश का कहर, स्‍टेडियम प्रबंधन ने किया ये दावा

लखनऊ : टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। बारिश और खराब मौसम के बाद भी क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह कम नहीं हुआ। अब तक लगभग 40 हजार से अधिक टिकट बिक चुके हैं और लोग बारिश में भी टिकट के लिए पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़े :- ख़ुशख़बरी ! 2026 राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल हुई निशानेबाजी…

इस मैच का लाइव प्रसारण दोपहर 1.30 बजे से शुरू हो जाएगा। अगर बारिश के कारण क्रिकेट मैच नहीं होता है तो ये दूसरी बार होगा, जब दोनों टीम यहां मैच नहीं खेल पाएंगी। इससे पूर्व वर्ष 2020 में कोरोना के चलते टी-20 मैच को रद्द करना पड़ता था। उस समय साउथ अफ्रीका की टीम इकाना पहुंच गई थी, लेकिन टीम इंडिया नहीं पहुंची थी।

ये भी पढ़े :- यूपी : लखनऊ में आरोग्य भारती का होगा राष्ट्रीय अधिवेशन, सीएम योगी करेंगे शुभारंभ

मैच होने को लेकर किया गया ये दावा

उधर, इकाना स्टेडियम प्रबंधन और बीसीसीआइ की ओर से मैच की तैयारी पूरी कर ली गई है। स्टेडियम में सुबह 10.30 बजे से एंट्री मिलनी शुरू हो गई है, जो दोपहर 1.30 के बाद बंद कर दी जाएगी। मैच पर बारिश के साये को लेकर इकाना स्पोर्ट्स सिटी के प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा का कहना है कि अगर मैच के दौरान बरसात नहीं होती है तो कोई परेशानी नहीं आएगी। यहां का ड्रेनेज सिस्टम इंटरनेशनल लेवल का है। उन्‍होंने यह भी कहा कि 24 घंटे की बारिश का पानी सिर्फ 30 मिनट के अंदर ग्राउंड से निकल जाएगा। इसके अलावा पिच भी खेलने लायक होगी।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: