![SEO Expert, Content Marketing Manager, PPC Expert, E-Mail Marketer, Digital Marketing Manager, Copy Writer, Conversion Rate Optimizer, Digital Marketing, online marketer, Digital Business Analyst, Search Engine Optimization, Social Media Manager](/wp-content/uploads/2023/03/ff339e01-799e-4d93-86fc-3d323dba41cc.jpg)
India Solar & E Vehicle Expo: वक्त की जरूरत है इलेक्ट्रिक और ई-व्हीकल, प्रदूषण कम करने का एकमात्र यही विकल्प
आईआईए के 'India Solar & E Vehicle Expo' में वनमंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने कहा- अब सोलर एनर्जी की तरफ मुड़ने का वक्त
• एक्सपो में पहुंचे मंत्री अरुण कुमार सक्सेना, नेशनल सोलर सेमिनार का किया उद्घाटन
• कपिल देव अग्रवाल ने किया ‘नेशनल ई व्हीकल सेमीनार’ का उद्घाटन
• कई विधायकों ने भी दर्ज करवाई उपस्थिति
लखनऊ: आईआईए भवन में आयोजित तीन दिवसीय ‘इंडिया सोलर एवं ई व्हीकल एक्सपो’ में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण कुमार सक्सेना पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनी का भ्रमण किया और स्टॉल्स भी विजिट किए। साथ ही उन्होंने एक दिवसीय नेशनल सोलर एंड ई व्हीकल सेमिनार का उद्घाटन भी किया।
इस दौरान आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, महासचिव दिनेश गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज सिंघल, कोषाध्यक्ष आलोक अग्रवाल सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। बता दें, आईआईए और यूपीनेडा के तत्वाधान में आयोजित सोलर एक्सपो का यह 9वां संस्करण है वहीं, ई व्हीकल का यह तीसरा संस्करण आयोजित किया जा रहा है।
प्रदेश के विकास के लिए अग्रसर है आईआईए: अरुण सक्सेना
वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण कुमार सक्सेना ने एक्सपो के आयोजन के लिए आईआईए को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाता रहता है। इसका प्रमाण हमें हाल ही में आयोजित की गई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में दिखाई दिया है।
उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया है। आज लूट-डकैती जैसी घटनाएं नहीं घटित हो रही हैं। उद्योगों के लिए भी हमारी सरकार ने एक बेहतरीन माहौल देने की कोशिश की है और काफी हद तक हम सफल भी हुए हैं। निवेश के मामले में उत्तर प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है। केंद्र की मोदी सरकार हो या फिर प्रदेश की योगी, दोनों ही उद्यमियों को सम्मान देने में कोई कमीं नहीं छोड़ रही हैं।
वहीं, इंडिया सोलर एवं ई व्हीकल एक्सपो को लेकर मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा कि यह दोनों ही प्रोजेक्ट्स सरकार की प्राथमिकता हैं। आईआईए ने सभी को जागरूक करने की जिम्मेदारी उठाई है। पिछले दस सालों से आईआईए इस तरह के आयोजन करता चला आ रहा है। आज उत्तर प्रदेश में काफी उद्योग सोलर पर कन्वर्ट हुए हैं।
सोलर की तरफ जनता भी आकर्षित हो रही है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी ग्लोबल वार्मिंग को लेकर चिंतित हैं। अगर हमें अपने पर्यावरण को संरक्षित करना है तो सोलर पर निर्भरता को बढ़ाना होगा। आगे आने वाला समय सोलर और ई-व्हीकल का है। हमें फॉसिल फ्यूल से भी दूरी बनानी होगी।
विभिन्न राज्यों के निर्माताओं को एक छत के नीचे लाना, एक बड़ी उपबल्धि: कपिल देव अग्रवाल
नेशनल ई व्हीकल सेमीनार का उद्घाटन करने पहुंचे व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने भी आईआईए के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, विभिन्न राज्यों के निर्माताओं को एक छत के नीचे लाना बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस एक्सपो में उद्यमी, इंडस्ट्री से जुड़े लोग, मार्केटिंग और सेल्स के लोगों का जमवाड़ा दिखाई दे रहा है।
सोलर हमारी जरूरत है और ई-व्हीकल को ट्रेंड में लाना भी जरूरी है। पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से ये दोनों ही काफी महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारी सरकार सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन और संरक्षण देने का काम कर रही है। वैकल्पिक ऊर्जा को बढ़ावा देना हमारा लक्ष्य है। इससे प्रदूषण भी नियंत्रित रहेगा और पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा। कौशल विकास विभाग भी इसमें प्रशिक्षित करने का काम कर रहा है। जो भी इस प्रदर्शनी में नहीं पहुंचा है उसे यहां आना चाहिए और सोलर-ई-व्हीकल से जुड़ी जानकारियां हासिल करनी चाहिए।