IndiaIndia - WorldTrending

भारत ने अफगानिस्तान को चिकित्सीय सहायता, दो टन जीवन रक्षक दवाओं की भेजी खेप ..

नेशनल डेस्क : भारत(India) ने अफगानिस्तान(Afghanistan) के लोगों को आवश्यक दवाओं एवं चिकित्सीय उपकरणों की 13वीं खेप मंगलवार को काबुल पहुंचाई है। विदेश मंत्रालय ने आज यहां बताया कि अफगानिस्तान के लोगों के साथ विशेष संबंधों को ध्यान में रखते हुए उनकी तात्कालिक जरूरतों के अनुरूप आवश्यक दवाओं एवं चिकित्सीय सामग्री की 13वीं खेप भेजी है।

ये भी पढ़े :- अंतेष्टि के लिए निकला मुलायम का पार्थिव शरीर ,जन सैलाब में गूंजे ”नेता जी अमर रहे” के नारे

भारतीय अधिकारियों ने काबुल के इंदिरा गांधी बाल चिकित्सालय(Indira Gandhi Children’s Hospital) को यह सामग्री सौंपी। इस सामग्री में पीडियाट्रिक स्टेथोस्कोप, स्फाइग्मो मैनोमीटर मोबाइल टाइप एवं पीडियाट्रिक बीपी कफ, ड्रिप चैंबर सेट, इलैक्ट्रो कॉटरी नाइलॉन सूचर आदि शामिल हैं। भारत ने अफगानिस्तान के लोगों के लिए अब तक 45 टन चिकित्सीय सहायता की आपूर्ति की है जिनमें पांच लाख खुराक कोविड के टीके, तपेदिक निरोधक सामग्री शामिल है। इसके अलावा 40 हजार टन गेहूं की भी आपूर्ति की गयी है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: