SportsTrending

भारत ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार जीता टी-20 वर्ल्ड कप

भारतीय क्रिकेट टीम ने यह मैच 120 रन से जीता।

नई दिल्ली: भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप के फाइनल में बांग्लादेश को हराकर लगातार तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। बता दें कि यह टूर्नामेंट का तीसरा ही सीजन था अन्य कोई टीम का खिताब नहीं जीत सकी है। बता दें कि फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 270 रन बनाए जिसमें से रमेश ने 63 गेंदों पर नाबाद 136 और अजय सिंह ने 50 गेंद पर नाबाद 100 रन की पारी खेली। वही जवाब में बांग्लादेश की टीम 3 विकेट पर 157 रन ही बना सकी। भारतीय क्रिकेट टीम ने यह मैच 120 रन से जीता।

पीएम श्री योजना की हुई शुरुआत, जानें क्या है इसका उद्देश्य ….

आपको बता दें कि पहले 2017 में t20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। तब मुकाबले भारत में ही हुए थे। और पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 197 रन बनाए थे जवाब में भारतीय टीम ने 1 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया था और इससे पहले भी भारतीय क्रिकेट टीम ने 2012 में भी खिताब अपने नाम किया था।

आपको बता दें कि इस जीत को 2022 की सबसे बड़ी जीत भी कही जा रही है। क्योंकि वही सीनियर पुरुष टीमें महिला टीम इस साल वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी जबकि अंडर-19 तीन जरूर खिताब जीतने में सफल नहीं कि भारत ब्लाइंड टीम दो बार वनडे कप का खिताब भी जीत चुकी है ऐसे में ओवर लिया उनका पांचवां खिताब है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: