![भारत और तालिबान](/wp-content/uploads/2021/09/2021-08-23T102809Z_2_LYNXMPEH7M0G6_RTROPTP_3_PAKISTAN-PRIMEMINISTER-ENVIRONMENT_1629952691454_1629952702297.jpg)
भारत और तालिबान ने की आधिकारिक मुलाकात, पाकिस्तान को होने लगी दिक्कत
भारत और तालिबान की मंगलवार को आधिकारिक तौर पर बात हुई है। ये अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जा करने के बाद पहली बातचीत है। इस मीटिंग में बाकी सब सही रहा, लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को इससे बहुत दिक्कत हो रही है। खबरों की मानें तो पाकिस्तान इस बात से परेशान है कि भारत और तालिबान बातचीत क्यों कर रहे हैं। क्योंकि वह तालिबान के साथ मिलकर भारत को परेशान करना चाहता है।
चीन में पाकिस्तान के राजदूत मोईन उल हक़ हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भारत, पाकिस्तान और तालिबान को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि कोई भी देश अफगानिस्तान में शांति को लेकर पाकिस्तान से अधिक इच्छुक नहीं है। पाकिस्तान की तरह ही चीन भी एक शांतिपूर्ण और स्थिर अफगानिस्तान चाहता है।
भारत और तालिबान के बीच शुरू हुए बातचीत को लेकर उन्होंने कहा है कि हम उम्मीद करते हैं कि भारत अफगानिस्तान में सकारात्मक और रचनात्मक भूमिका निभाएगा। भारत ने अफगानिस्तान में शांति के खिलाफ काम किया है। बता दें कि पाकिस्तान, भारत पर आरोप लगाता रहा है कि भारत अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल पाकिस्तान विरोधी कामों में करता रहा है।
वैसे भी एक्सपर्ट की राय मानें तो तालिबान और भारत की बातचीत से पाकिस्तान का परेशान होना लाजमी है। क्योंकि पाकिस्तान नहीं चाहता है कि तालिबान और भारत नजदीक आए और उनके संबंधों में सुधार हो। तभी वह तालिबान को भारत के खिलाफ इस्तेमाल कर सकता है।
यह भी पढ़ें- सलमान के हिट एंड रन पर बना गेम, प्ले स्टोर पर छाया हुआ है Selmon Bhoi Game