स्पोर्ट्स डेस्क : आज भारत और जिंबाब्वे के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज के पहले दो मुकाबलों में भारत की एकतरफा जीत के बाद आग भारतीय टीम की नजर क्लीन स्वीप पर होगी। वही जिंबाब्वे सीरीज में अपने सम्मान की लड़ाई लड़ेगी। भारतीय टीम मम्मी पर क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी और कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी।
बता दें कि हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर भारत और जिंबाब्वे के बीच हुए दोनों वनडे मैच लो स्कोरिंग रहे दोनों ही मुकाबलों में जिंबाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से कम का स्कोर बनाया। अगर की बात करें तो दोनों ही मुकाबलों में शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिली।
डिप्टी सीएम की चेतावनी, समय पर ड्यूटी न आने वाले डॉक्टरों पर हो कार्रवाई
गौरतलब है कि इस मैदान में गिरा वनडे में से 8 मुकाबलों में से उस टीम को जीत मिली है जिस टीम ने रनों का पीछा किया है। बता दें कि अगर आज के मुकाबले में जिंबाब्वे टॉस जीता है तो पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकता है।
जाने दोनों टीमों के संभावित खिलाड़ियों के बारे में
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद।
जिम्बाब्वे: रेजिस चकबवा (कप्तान), रयान बर्ल, तनाका चिवंगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो।