
गुरुद्वारे में तालिबानी लड़ाकों के घुसने के बाद , अकाली दल प्रमुख ने भारत सरकार से उठाई ये मांग
काबुल । काबुल के एक गुरुद्वारे में तालिबानी लड़ाकों के घुसने की घटना पर अकाली दल के प्रमुख सुखबीर ने आपत्ति जताते हुए। भारत सरकार से इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाने की अपील की है।
न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट ने किया ये खुलासा
एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, शिरोमणी अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. भारत सरकार को इस मामले को अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाना चाहिए कि सिखों और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमला किया जा रहा है। इतना ही नहीं सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि, “तालिबान को मान्यता देने की बात चल रही है। अफगानिस्तान एक ऐसा देश है जहां अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं। इस बात को लेकर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाया जाना चाहिए कि तालिबान को मान्यता नहीं मिलें।
गुरुद्वारे में लड़ाकों ने छुपाए हथियार
आपको बता दे कि काबुल के गुरुद्वारे में तालिबान के लड़ाकों के घुसने की यह घटना दस दिनों में दूसरी बार हुई है। वहां से सिख से यह जानकारी प्राप्त हुई है। समाचारों के मुताबिक बीते शुक्रवार को तालिबानी लड़ाके गुरुद्वारे में घुसे उसके बाद तलाशी ली। लोगों ने बताया कि तालिबानी लड़ाकों ने गुरुद्वारे में घुसकर लोगों डराया , धमकाया। लोग यह भी दावा कर रहे है कि लड़ाकों ने गुरुद्वारे में हथियार छुपाए है। इससे पहले जब लड़ाके गुरुद्वारे में घुसे तो उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के साथ तोड़फोड़ की थी ।