Sports

IND Vs NZ: टीम इंडिया ने 3-0 से जीती सीरीज, तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराया

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। इसी के साथ भारत अब वनडे क्रिकेट में दुनिया की नंबर-1 टीम भी बन गई है। टी-20 में हम पहले से नंबर-1 हैं। टेस्ट में हमारी रैंकिंग नंबर-2 है। भारत ने तीसरी बार न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप किया है। उसने वर्ष 2010 और सन् 1988 में भी ऐसा किया था। उसने लगातार सातवां वनडे मैच भी जीता है।

इंदौर के होलकर मैदान पर टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 385/9 का स्कोर बनाया। ओपनर शुभमन गिल ने 78 गेंदों पर 112 रन बनाए, जबकि रोहित शर्मा ने 85 गेंदों पर 101 रन बनाए। इन दोनों के अलावा हार्दिक पंड्या ने भी अच्छी बैटिंग करते हुए 38 गेंदों पर 54 रन बनाए। विराट कोहली ने बीच में 36 रन जोड़े। न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर ने तीन-तीन विकेट लिए।

 

कुलदीप-शार्दुल ने लिए तीन-तीन विकेट

जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 41.2 ओवर में 295 रन पर ऑलआउट हो गई। उसकी ओर से ड्वेन कॉन्वे (138 रन) ने शतकीय पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। कॉन्वे के अलावा हेनरी निकल्स ने 42 और माइकल ब्रेसवेल ने 26 रन बनाए। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए। जबकि युजवेंद्र चहल को दो सफलताएं मिलीं। हार्दिक पंड्या और उमरान मलिक के हिस्से एक-एक विकेट आए।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: