स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला जायेगा | रायपुर में खेला जाने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम् है | सीरीज में बने रहने के लिए न्यूजीलैंड को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी तो वहीँ भारत आज में मुकाबले में जीत दर्ज कर घर में सीरीज जीतने का सिलसिला बरकरार रखेगी | दूसरे मुकाबले में दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी | भारत जहां एक तरफ सीरीज में निर्णयायक बढ़त लेना चाहेगा वहीं न्यूजीलैंड बराबरी पर आने के लिए पूरी ताकत झोंकेगा |
भारत तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। अगर भारत दूसरा वनडे जीत लेता है तो वह सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर लेगा।
UP: विधान सभा में बिना चर्चा के नहीं पारित होंगे विधेयक,नियमावली में बदलाव की तैयारी
भारत की नजर घरेलू मैदान पर लगातार सातवीं जीत पर होगी। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो, श्रीलंका के खिलाफ तीन और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच जीत चुका है। टीम इंडिया जीत के इस क्रम को आगे बढ़ाना चाहेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन की बात करें तो भारत अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीन मैच चुका था। वह इस क्रम को भी आगे बढ़ाना चाहेगा।