स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरिज का आखरी मैच खेला गया। इस सीरिज में भारत की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की है । आज खेले गये भारत और न्यूजीलैंड के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड की पारी 19.4 ओवर में 160 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने नौ ओवर में चार विकेट पर 75 रन बना लिए थे। तभी बारिश ने खलल डाला। डीएलएस पार स्कोर के तहत भारत ने जरूरी 75 रन बना लिए थे। ऐसे में अंपयरों ने मैच को खत्म करने का फैसला लिया और मैच को टाई घोषित किया गया।