IND vs ENG WC 2023: बिना टिकट के मैच देखते मिले तो जायेंगे जेल!
लखनऊ: 29 अक्टूबर को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप का मैच है। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस महामुकाबले पर सभी की नज़रे हैं। दोनों ही टीमें लखनऊ पहुंच चुकी हैं और पिच पर अभ्यास कर रही हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस मैच को लेकर लखनऊ पुलिस ने भी कमर कसी ली है। जो भी दर्शक बिना टिकट मैच देखते मिले उनपर एफआईआर होगी और वे जेल भेज दिए जायेंगे।
मैच शुरू होने से तीन घंटे पहले स्टेडियम का गेट खुलेगा। एक बार अंदर जाकर बाहर आने पर दोबारा प्रवेश नहीं मिलेगा। वीआईपी के साथ असलाहदारी सुरक्षाकर्मी प्रवेश नहीं कर सकेंगे। स्टेडियम के आसपास ऑटो, टेंपो, बस रुकी तो उसे सीज कर दिया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनज़र 600 अतिरिक्त पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं। टिकट की हार्ड कॉपी के बिना स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा।