
फर्श पर डॉक्टर कर रहा मरीज का इलाज? जानिए क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई
बिहार के बेगूसराय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है जिसमें डॉक्टर ( doctor ) जमीन पर लेटा कर मरीज का इलाज कर रहा है इस वीडियो पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं लेकिन वीडियो में जो दिखाया जा रहा है क्या वह सच है इस बात की सच्चाई पता करने के लिए लोग काफी उत्साहित देखने को मिल रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है कोई प्रशासन पर सवाल उठा रहा है तो कोई मरीज पर तरस खा रहा है।

दरअसल, वायरल वीडियो बिहार के बेगूसराय सदर अस्पताल का है, जहां एक मरीज को जब लाया गया तब उसकी हालात काफी खराब थी. ऐसे में डॉक्टर ने स्ट्रेचर आने का इंतज़ार नहीं किया, मरीज़ को वहां ही फर्श पर लेटाया और उसका इलाज शुरू कर दिया. हालांकि, अंत में डॉक्टर उस मरीज़ को बचाने में सफल नहीं हो सके. इस घटना की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसको लेकर लोग अलग-अलग तरह के कयास लगा रहे हैं.
मरीज की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने तुरंत किया इलाज
मिली जानकारी की मानें तो मरीज बिहार के बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानोपुर गांव के निवासी विष्णु देव पासवान को कोरोना के गंभीर लक्षण और स्थिति नाजुक होने पर सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने इलाज में कहीं देरी ना हो जाए इसलिए स्ट्रेचर का इंतजार किए बिना ही इलाज शुरू कर दिया.