
राजधानी दिल्ली में पीएनजी-सीएनजी के दामों में बढ़ौतरी, जानिए कीमतों कितना हुआ इजाफा
पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में सीएनजी और पीएनजी के दामों में भी इजाफा हो गया है। घरेलू पीएनजी की कीमत में 1.00 रुपये प्रति एससीएम की बढ़ोत्तरी हुई है। और अब नई कीमत 36.61 रुपये प्रति एससीएम हो गई है।
बढ़ी कीमतों को लेकर प्रदर्शन
बात करें सीएनजी के दामों की तो उसमें 50 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इधर बढ़ती महंगाई समेत पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम मंत्रालय के बाहर धरना दिया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने करीब 25 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया। इसके विरोध में प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पेट्रोल उत्पादों की कीमत बढ़ोतरी वापस लेने की मांग की। रोष जताते हुए कार्यकर्ताओं के सिर पर एलपीजी सिलेंडर रखकर विरोध जताया।
लगभग साढ़े 4 महीने बाद बढ़े दाम
गौरतलब है कि, दरों में संशोधन के करीब साढ़े 4 महीने बाद एक बार फिर लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई।