हिमाचल प्रदेश में कोरोना मामलों में दर्ज की गयी बढत, 24 घंटों में सामने आए इतने नए केस
हिमाचल प्रदेश : भारत के अलग-अलग राज्यों में कोरोना का कहर जारी है। ऐसे में इन दिनों हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने एक सख्त कदम उठायी है।
ये भी पढ़े :- दिल्ली एम्स में गीता पाठ करने से लगाई रोज, अस्पताल प्रशासन पर भडके तेजप्रताप यादव
दरअसल, राज्य में बढ़ते कोरोना के कारण अब मास्क पहनना अनिवार्य करने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही अस्पतालों, कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग भी अनिवार्य कर दिया जाएगा है। बता दें कि 15 दिन के अंदर हिमाचल में कोरोना के एक्टिव मरीजों का संख्या1,100 से पार हो गया है।
देश भर में सामने आए आज के कोरोना मामलों पर नजर डाले तो 12 जुलाई 2022 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 13,615 नए मामले सामने आए। हालांकि पिछले कुछ दिनों के मुकाबले इस संख्या में कमी आई है। इससे पहले 11 जुलाई को 16,678 नए मामले सामने आए थे, जबकि 10 जुलाई को 18,257 नए मामले सामने आए थे, जबकि 01 जुलाई को 17,070 नए मामले सामने आए थे।