हिमाचल प्रदेश में कोरोना मामलों में दर्ज की गई बढ़त, 600 के पार हुए एक्टिव केस
शिमला : देश भर में एक बार फिर कोरोना वायरस पांव पसार रहा है। ऐसे राज्यों में आये संक्रमण के मामलों में बढ़त दर्ज की जा रही है। इसे चलते हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना मामले बढ़ रहे है। प्रदेश में बीते चार दिनों में ये दूसरा मौका है जब कोरोना मामले 100 से अधिक हो गए है।
शुक्रवार को कोरोना जांच के लिए 2337 सैंपल लिए गए, जिसमें से 104 पाजिटिव आए, जबकि 47 संक्रमित स्वस्थ हुए। संक्रमण दर 3.46 से बढ़कर 4.45 हो गई है। प्रदेश में अब 607 एक्टिव केस हो गए हैं। इसका बड़ा करण लोगों का लापरवाह होना भी है। कांगड़ा में 39, शिमला में 22, मंडी में 10, चंबा में आठ, हमीरपुर में सात, ऊना में पांच, सिरमौर में चार, सोलन में तीन, बिलासपुर, किन्नौर व कुल्लू में दो-दो नए मामले आए हैं। कांगड़ा में 216, शिमला में 76, मंडी में 74, चंबा में 48,हमीरपुर में 41, सिरमौर में 35 व सोलन में 29 एक्टिव केस हैं।
मंडी से सामने आए इतने मामले
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बीते सोमवार को कोरोना के नौ नए मामले आए। जिले में कोरोना के 74 सक्रिय मामले हैं। सुंदरनगर उपमंडल के बाड़ी, टिक्करी, चत्तरोखड़ी व पन्यास में पांच, सरकाघाट के भड़ेर व टीहरा में दो, नेरचौक मेडिकल कालेज में एक व द्रंग हलके के पाली में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है।