
India Rise Special
राजस्थान में तिरुपति और बाबा ग्रुप पर आयकर का छापा
राजस्थान । राजस्थान की आयविभाग की टीम में गुरुवार सुबह तिरुपति और बाबा ग्रुप के ठिकानों पर छापा मारा। आयकर और पुलिस टीम के 300 से अधिक अफसरों और कर्मचारियों ने जयपुर, टोंक, सांवरदा और देवली सहित करीब 43 ठिकानों पर छापामारी की कार्रवाही की है।
आयकर चोरी की आशंका के चलते मार्बल और मिनरल ग्रुप के मालिकों के ठिकानों पर आयकर टीम छापामारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग काफी समय से कारोबारियों द्वारा टैक्स चोरी की सूचना मिल रही थी।आयकर के छापे ने मार्बल-मिनरल तिरुपति और बाबा ग्रुप पर एक साथ पड़े छापे से उनके करीबियों की चिंता भी बढ़ गई है।