उद्यमिता विकास संस्थान के निदेशक देवेंद्र के दिल्ली आवास पर आयकर की रेड , बरामद हुई ये चीजें
उद्यमिता विकास संस्थान के निदेशक देवेंद्र प्रताप सिंह पर शिकंजा कसता ही जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, निदेशक की कार से शुक्रवार रात को डेढ़ करोड़ की बरामदगी के बाद अब उनके दिल्ली स्थित आवास से पांच करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। हालांकि, आयकर विभाग की तरफ से इसको लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।
डेढ़ करोड़ मिलने के बाद से जांच शुरू
बता दें कि, निदेशक देवेन्द्र की कार से शुक्रवार रात को डेढ़ करोड़ रुपये बरामद हुए थे। जिसके बाद आयकर विभाग की टीम ने उनको हिरासत में लिया और जांच भी शुरू कर दी थी। और निदेशक के लखनऊ और दिल्ली स्थित आवास पर भी छापा मारा। वहीं निदेशक के तीन अन्य करीबी भी जांच के दायरे में आए। जिनके आवास से नकदी भी बरामद की गयी। इधर उद्यमिकता विकास संस्थान के कई अन्य लोगों के साजिश में शामिल होने के भी साक्ष्य मिले हैं।
कई रियल एस्टेट कंपनियों में छापेमारी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग ने गौड़ संस समेत कई रियल एस्टेट कंपनियों और कुछ प्रॉपर्टी ब्रोकरों के परिसरों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई नोएडा और गाजियाबाद में हुई। बुधवार को शुरू छापेमारी शनिवार को भी जारी थी। जिसमें आयकर विभाग को कई अहम दस्तावेज मिले। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, इंदिरापुरम में 28 परिसरों पर मारे गए हैं। गौड़ संस के प्रमोटर मनोज गौड़ के परिसरों पर भी तलाशी ली गई।