
लखनऊ: उत्तर प्रदेश कि चुनावी जंग का एक चरण का मतदान बाकी है। आज सातवें चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इसी की सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ प्रचार में जुटी हैं। प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं ने पूर्वांचल डेरा डाला हुआ है। इसी बीच जानकारी मिल रही है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश के दोनों मंत्री केशव प्रसाद मौर्य दिनेश शर्मा के साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे वहीं दूसरी तरफ अमित शाह जौनपुर में रैली करेंगे।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोनभद्र भदोही और आजमगढ़ में ताबड़तोड़ जनसभाएं करेंगे साथी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आजमगढ़ जौनपुर और मिर्जापुर में रैली को संबोधित करेंगे। 7 मार्च को सातवें चरण के मतदान के लिए आज शाम 6:00 बजे प्रचार-प्रसार समाप्त हो जाएगा।