India - WorldTrending

वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन, PM Modi ने विपक्षी एकता बैठक को घेरा

विपक्षी एकता बैठक पर प्रधानमंत्री ने कहा- ये कट्टर भ्रष्‍टाचारियों का सम्‍मेलन

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वर्चुअली पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया एयरपोर्ट पर मौजूद थे। पीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से संबोधित करते हुए विपक्ष की बैठक को कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन बताया। साथ ही परिवारवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके लिए परिवार पहले, देश बाद में। न खाता न बही, जो परिवार कहे वही सही।

बेंगलुरु में हो रही 26 विपक्षी पार्टियों की बैठक को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि उनकी दुकान में भ्रष्टाचार की गारंटी है। इस मीटिंग में जेल जाने वालों को खास निमंत्रण भेजा गया है। ये लोग देश के संविधान और लोकतंत्र को अपना बंधक बनाना चाहते हैं। मैं इनके लिए यही कहना चाहूंगा- ‘नफरत है, घोटाले हैं, तुष्टीकरण है, मन काले हैं, परिवारवाद की आग के, दशकों से देश हवाले है।’

लेबल किसी और का, लेकिन प्रोडक्ट कुछ और

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की जनता ने आज तय कर लिया है कि हमें 2024 में वापस लाना है, इसलिए जो लोग भारत की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार हैं, उन्होंने अपनी दुकानें खोल ली हैं। 24 के लिए 26 होने वाले सियासी दलों पर यह बड़ा फिट बैठता है। ये गाना तो कोई और गा रहे हैं, लेकिन हकीकत कुछ और है। लेबल किसी और चीज का लगा है, लेकिन प्रोडक्ट किसी और का है। इनकी दुकानों पर जातिवाद का जहर और जबरदस्त भ्रष्टाचार की गारंटी है।

विपक्ष का एक एजेंडापरिवार बचाओ-भ्रष्टाचार बढ़ाओ

विपक्षी एकजुटता को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि इनका सिर्फ एक एजेंडा है- ‘परिवार बचाओ और भ्रष्टाचार बढ़ाओ।’ उनके लिए परिवार पहले, देश बाद में है। न खाता न बही, जो परिवार कहे वही सही। लोकतंत्र लोगों का, लोगों द्वारा और लोगों के लिए होता है। लेकिन, वंशवादी सियासी दलों के लिए, सबकुछ परिवार का है, परिवार द्वारा है और परिवार के लिए है। देश वंशवादी सियासत की आग का शिकार है।

घोटालों पर बंद हो जाती है इनकी जुबान

विपक्षी दलों के घोटाले को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि ये जो जमात इकट्ठी हुई है, उनके कुनबे में बड़े से बड़े घोटालों पर, अपराधों पर इनकी जुबान बंद हो जाती है। जब किसी एक राज्य में इनके कुशासन की पोल खुलती है तो दूसरे राज्यों के ये लोग फौरन उसके बचाव में तर्क देने लगते हैं। पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव में सरेआम हिंसा हुई, लगातार खून-खराबा हो रहा है ओर इस पर कोई नहीं बोला।

एयरपोर्ट को दी गई शंख के आकार की संरचना

रिपोर्ट के अनुसार, नए टर्मिनल का डिजाइन प्रकृति से प्रेरित है, जोकि डिजाइन में समुद्र और द्वीपों को दर्शाती एक शंख के आकार की संरचना जैसा दिखता है। यह टर्मिनल करीब 40,800 वर्ग मीटर में बना है। ये सालाना करीब 50 लाख पैसेंजर को संभालने में सक्षम है। पूरे टर्मिनल में रोजाना 12 घंटे के लिए 100 फीसदी नेचुरल लाइट होगी, जो छत पर लगे रोशनदानों से मिलेगी। इसकी बिल्डिंग में 28 चेक-इन काउंटर, चार कन्‍वेयर बेल्‍ट और तीन यात्री बोर्डिंग ब्रिज हैं।

10 प्लेन पार्क करने की कैपेसिटी

इस पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट पर 80 करोड़ रुपये की लागत से दो बोइंग-767-400 और दो एयरबस-321 जैसे प्लेन के लिए पार्किंग एरिया का कंस्ट्रक्शन किया गया है। इससे एयरपोर्ट पर अब एक समय में 10 प्लेन पार्क हो सकते हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: