
सर्दियों के मौसम में इंसान को ही कई परेशानियां हो जाती हैं। हम अपने ही बॉडी का ठीक से ख्याल नहीं रख पाते हैं। फिर भी हमारी स्किन रफ हो जाती है। वहीं तुलसी का हाल भी कुछ ऐसा ही होता है हमारी स्किन की तरह ही इसके पत्ते भी भुरझा जाते हैं। वहीं सर्दियों में पौधे की ग्रोथ भी रुक जाती है। वहीं अगर सही समय पर ध्यान ना दो तो पौधा खराब हो जाता है। तो चलिए जानते हैं कि कैसे करें तुलसी के पौधे को हरा भरा।
ये भी पढ़े :- ग्लोइंग स्किन पाने के लिए बेस्ट हैं ये स्किन केयर टिप्स, फटाफट मिलेगी दमकती त्वचा
नमी से पौधे को बचाएं
नमी की वजह से पौधे को नुकसान होने लगता है। ऐसे में पौधे की जड़ी में सूखी मिट्टी और रेत भरें इससे पौधा सड़ेगा नहीं और उम्र भी लंबी होगी।
फंगल इंफेक्शन से बचाएं
कई बार नमी होने की वजह से फंगल इंफेक्शन का खतरा बन जाता है। ऐसे में नीम के सीड पाउडर को आप डालें। अगर पाउडर ठीक से मिल नहीं पा रहा है तो कोशिश करें कि नीम की पत्तियों को उबालकर डालें इससे मिट्ट का फंगल इंफेक्शन खत्म हो जाता है।