महाराष्ट्र में बागी विधायकों की बैठक में जमकर लगे नारे, “शिंदे साहब तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं”
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र(Maharashtra) की उद्धव ठाकरे सरकार(uddhav thackeray government) में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde) के बगावत की खबर आने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने यह संभावना जताई थी कि बिगड़ते राजनीतिक स्थिति को देखते हुए महाराष्ट्र की विधानसभा भंग हो सकती है। और 22 जून की रात से ही सभी नेताओं की बगावत की खबरें आ रही हैं।
ये भी पढ़े :- महाराष्ट्र: संजय राउत का बड़ा बयान, गठबंधन तोड़ने की तैयारी
बता दें, 42 विधायकों की बगावत की खबर सामने आई है। जो गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में एक साथ बैठक करते दिखाई दे रहे हैं। इस बैठक में बागी नेता एकनाथ शिंदे भी मौजूद हैं। विधायकों के बैठक की एक वीडियो सामने आ रही है, जिसमें सभी विधायक नारे लगा रहे हैं कि “शिंदे साहब तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं”।
#WATCH असम: गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में एकनाथ शिंदे सहित महाराष्ट्र के बागी विधायक एक साथ बैठे दिखाई दिए। वीडियो में बागी विधायक "शिंदे साहब तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं" के नारे लगा रहे हैं। pic.twitter.com/QrmTeQJrwq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2022