PoliticsTrending

यूपी: सीएम योगी ने कैबिनेट मंत्रियों को दिया मंडलों का प्रभार, जिले में 24 घंटे रहना अनिवार्य

बैठक में मंत्रिपरिषद को मुख्यमंत्री योगी ने जारी किए दिशा-निर्देश

# विशेष बैठक में मंत्रिपरिषद को मुख्यमंत्री योगी ने जारी किए दिशा-निर्देश

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को विशेष बैठक में मंत्रिपरिषद के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि सरकार गठन के एक माह पूरे हो चुके हैं। हमारी भावी कार्ययोजना तैयार हो चुकी है। अब “सरकार जनता के द्वार” पहुंचेगी।

उन्‍होंने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र से पूर्व मंत्रिपरिषद के प्रदेश भ्रमण का कार्य पूरा कर लेना होगा। इस संबंध में 18 मंत्री समूह गठित किए गए हैं। उपमुख्यमंत्री की टीम में एक-एक राज्य मंत्री सम्मिलित हैं, शेष तीन सदस्यीय मंत्री समूह गठित किए गए हैं। यह 18 समूह 18 मंडलों का भ्रमण करेगी। भ्रमण का यह कार्यक्रम शुक्रवार से रविवार तक होगा। पहले चरण में प्रदेश भ्रमण करने के बाद मंत्री समूहों का रोटेशन प्रणाली के तहत दूसरे मंडलों की जिम्मेदारी दी जाएगी।

एक जिले में 24 घंटे रहना अनिवार्य

मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा कि तीन दिवसीय मंडलीय भ्रमण के दौरान हर टीम को एक जिले में कम से कम 24 घंटे रहना होगा। टीम का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ मंत्री कम से कम दो जिलों का भ्रमण करें। शेष मंत्री गणों को सुविधानुसार एक-एक जिले की जिम्मेदारी दी जाए।

दो दिन लखनऊ में रुकना जरूरी

इस दौरान सीएम योगी ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि उन्‍हें सोमवार और मंगलवार को लखनऊ में रहना अनिवार्य होगा। शुक्रवार से रविवार तक अपने प्रभार के जिले और निर्वाचन क्षेत्र में रहें और जिलों में जनता के बीच रहकर काम करें।

सूबे के मुखिया ने कहा कि मंत्री समूह मंडलीय भ्रमण के दौरान एक मंडलीय समीक्षा बैठक करेगा। जिलों को वर्चुअली जोड़ा जा सकता है। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता जरूर हो। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पूर्व जनप्रतिनिधियों, संगठन, विचार परिवार के सदस्यों के साथ भी बैठक करें। उनकी अपेक्षाओं, समस्याओं और सुझावों को सुनें और निदान का प्रयास करें। मंडलीय समीक्षा बैठकों में विभागीय प्रस्तुतिकरण देखें।

जनता से करें सीधा संवाद

सीएम योगी ने कहा कि भ्रमण के दौरान जन चौपाल का कार्यक्रम अवश्य करें। सीधा जनता से संवाद करें। किसी एक विकास खंड व तहसील के औचक निरीक्षण करे। दलित व मलिन बस्ती में सहभोज का कार्यक्रम रखें। विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करें। गुणवत्ता की परख करें। शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भेंट करें। कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए महिला सुरक्षा के मामलों, एससी/एसटी के प्रकरणों में अभियोजन की स्थिति, पुलिस पेट्रोलिंग, बाल यौन अपराधों, व्यापरियों की समस्याओं, गैंगस्टर पर कार्रवाई आदि का पूरा विवरण देखें।

उन्‍होंने कहा कि मंत्री समूहों के हर सदस्य को रात्रि विश्राम किसी जिले में ही करना होगा। रात्रि विश्राम सरकारी अतिथि गृह में ही करना सुनिश्चित करें। हर टीम अपनी भ्रमण रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत करेगी। मंत्रिपरिषद की बैठक में मंत्री समूह की आकलन रिपोर्ट पर चर्चा होगी। तदनुसार जनहित में और कदम उठाए जाएंगे।

प्रदेश भ्रमण के लिए गठित मंत्री समूहों के अध्यक्ष

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या- आगरा मंडल

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक – वाराणसी मंडल

सूर्य प्रताप शाही – मेरठ मंडल

सुरेश खन्ना – लखनऊ मंडल

स्वतंत्र देव सिंह -मुरादाबाद मंडल

बेबी रानी मौर्या – झांसी मंडल

चौधरी लक्ष्मी नारायण – अलीगढ़ मंडल

जयवीर सिंह- चित्रकूट धाम मंडल

धर्मपाल सिंह – गोरखपुर मंडल

नंदगोपाल गुप्ता ‘नंदी’- बरेली

भूपेंद्र सिंह- मिर्जापुर मंडल

अनिल राजभर – प्रयागराज मंडल

जितिन प्रसाद- कानपुर मंडल

राकेश सचान – देवीपाटन मंडल

अरविंद शर्मा- अयोध्या मंडल

योगेंद्र उपाध्याय- सहारनपुर मंडल

आशीष पटेल- बस्ती मंडल

संजय निषाद- आजमगढ़ मंडल

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: