Trending

उत्तराखंड के श्रीनगर में बीती रात बादल फटने से आई भीषण आफत, 100 नाली से अधिक खेतों में भरा भारी मलबा 

श्रीनगर गढ़वाल :  उत्तराखंड में बीते दो दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश ने पहाड़ी इलाको में रहने वालों की मुश्किलें बढ़ा दी है। वही रविवार की रात श्रीनगर के जोगड़ी गांव में बादल फटने से आफत का मंजर सामने आया है। गांव के 100 नाली से अधिक खेतों में भारी मात्रा में मलबे के साथ बरसाती पानी भर गया है। हालांकि इस तबाही में जन – मानस को किसी भी तरह की हानि का सामना नहीं करना पड़ा है।

ये भी पढ़े :- “हर घर तिरंगा अभियान” के अंतर्गत अपने घरों में फहराए ध्वज”- सीएम पुष्कर सिंह धामी

गाँव प्रधान ने दी ये जानकारी 

प्रधान अनिल रावत ने बताया कि, ”सभी मकान सुरक्षित हैं, लेकिन खेत और खेती चौपट हो गई है। खिरसू से खेड़ाखाल रोड पर लालमाती से लगभग दो किमी दूरी पर यह गांव है। घटना रात्रि लगभग एक बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयबीर सिंह मौके पर पहुंच गए।”

ये भी पढ़े :- बारिश के बाद उत्तराखंड में सब्जी और फलों के दामों पर गिरी बिजली, बिगड़ा आमजन के रसोई का बजट

बादल फटने से पौड़ी जिले में 23 मोटर मार्ग अवरुद्ध

जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में रात्रि से रुक- रुक कर हो रही वर्षा ग्रामीण क्षेत्रों की लाइफ लाइन कहे जाने वाले ग्रामीण मोटर मार्गों पर कहर बनकर टूटी है। जगह-जगह मलबा आने से रविवार को एक राज्य मार्ग सहित 23 मोटर मार्ग बंद हो गए। जनपद में वर्षा से राज्य मार्ग पैठाणी-नोटी-कर्णप्रयाग के अलावा डुंगरीपंथ-छातीखाल, किंसूर-कांडी, दमदेवल-गडरी-झलपाडी, पोखरीखेत-चोरकंडी-मासौ, पोखरी-डुमका समेत ग्रामीण क्षेत्रों के 23 मोटर मार्ग शामिल हैं। हालांकि बंद मार्गों को खोलने में जगह-जगह जेसीबी मशीने लगाई गई हैं,लेकिन इसमें भी बारिश बाधा बन रही है।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: