
लखनऊ: आजमगढ़ और रामपुर जिले में हुए लोकसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझान लगातार सामने आ रहे हैं। आजमगढ़ जिले में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ 848 वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव दूसरे नंबर पर हैं। इससे पूर्व निरहुआ ने कहा कि पूरा देश चाह रहा है कि आजमगढ़ में बीजेपी की जीत हो। पूरी आजमगढ़ की जनता ने निरहुआ बनकर वोट किया।
वहीं, रामपुर जिले में भी बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी 14 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। यहां सपा प्रत्याशी आसिम राजा दूसरे नंबर पर हैं। दोनों सीटों के शुरुआती रुझान में सपा और भाजपा में ही टक्कर देखी जा रही है।