‘मन की बात’ में पीएम ने इस चंडीगढ़ के छोले भटूरे विक्रेता का किया तारीफ, जानें क्या है ख़ास
'मन की बात' के कार्यक्रम में जब से पीएम मोदी ने चंडीगढ़ के एक छोले भटूरे के विक्रेता का सराहना की है तब से वह खासा चर्चा में है।
आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ के द्वारा एक बार फिर देश की जनता को संबोधित किया। अपने आज के ‘मन की बात’ के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने चंडीगढ़ के एक छोले भटूरे के विक्रेता का सराहना किया। वहीँ, जब से देश के पीएम के द्वारा छोले भटूरे के विक्रेता को सराहना मिली है तब से वह खासा चर्चा में है।
इस विक्रेता के खास बात यह है कि या अपने ग्राहकों को टीकाकरण का प्रमाण दिखाने पर मुफ्त छोले भटूरे देता है। रविवार को रेडियो पर प्रसारित पीएम ने अपनी मासिक कार्यक्रम मन की बात में कहां की चंडीगढ़ के सेक्टर 29 में संजय राणा नामक एक व्यक्ति फूड स्टॉल चलाता है और साइकिल पर छोले भटूरे बेचने का काम करता है।
पीएम ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि राणा को टीका लगवाने वालों को मुफ्त छोले भटूरे देने का सुझाव उनकी बिटिया व भतीजी ने दिया था। जिसके बाद राणा ने इस सुझाव को खुशी-खुशी मान लिया। अगर आपको राणा के स्वादिष्ट छोले भटूरे का स्वाद लेना है तो आपको उसी दिन अपने टीकाकरण का प्रमाण दिखाना होगा।
प्रधानमंत्री ने राणा के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा माना जाता है कि किसी भी काम को करने के लिए आपके मन में सेवा भाव और कर्तव्य के भावना की बहुत आवश्यकता होती है। हमारे भाई संजय ने इस बात को सहीं साबित करके दिखाया है।
अपने पाठकों को हम बता दें कि अपने कार्यक्रम में पीएम मोदी ने वर्ष 1990 में भारतीय जनता पार्टी के संगठन के काम को संभालने के लिए चंडीगढ़ में बिताए समय को भी याद किया।
यह भी पढ़ें: गोवा दौरे के अपने दूसरे दिन नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- विपक्ष द्वारा उठाए हुए सभी मुद्दे निराधार