मणिपुर में I.N.D.I.A. के 21 सांसद: इंफाल में मैतेई समुदाय का प्रदर्शन; वायरल वीडियो केस में CBI की जांच शुरू
दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के वायरल वीडियो मामले में CBI ने दर्ज की एफआईआर
इंफाल: मणिपुर में चल रही हिंसा के बीच जमीनी हालातों का जायजा लेने विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवपलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) के 21 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को इंफाल पहुंच गया है। ये सभी सांसद वहां 30 जुलाई तक रहेंगे और जमीनी स्थिति का आकलन करेंगे। इसके बाद राज्य में तीन महीनों से जारी हिंसा और यहां के लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर सरकार और संसद को अपनी राय भी देंगे।
इस बीच मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में CBI ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 27 जुलाई को केंद्र सरकार ने मामले की जांच CBI को सौंपने की बात सुप्रीम कोर्ट को बताई थी। साथ ही हलफनामा दायर कर मामले की सुनवाई मणिपुर से बाहर कराने की अपील भी की थी। वहीं, मणिपुर की राज्यपाल अनुसूइया उइके ने रिलीफ कैंप में जाकर हिंसा पीड़ितों से मुलाकात। यहां उन्होंने एक महिला को गले लगाकर ढांढस भी बंधाया।
पक्ष-विपक्ष में वार-पलटवार
उधर, विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल 16 पार्टियों के 21 सांसद आज इंफाल पहुंचे। यहां कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम यहां राजनीतिक मुद्दे उठाने के लिए नहीं, बल्कि मणिपुर के लोगों के दर्द और जमीनी स्थिति को समझने के आए हैं। सरकार ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई है। इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कोलकाता में कहा कि गठबंधन के सांसदों को बंगाल और राजस्थान भी जाना चाहिए। अधीर रंजन को सांसदों के साथ बंगाल की स्थिति भी देखनी चाहिए।
मणिपुर जाने वाले 21 सांसदों के नाम
अधीर रंजन चौधरी- कांग्रेस
गौरव गोगोई- कांग्रेस
सुष्मिता देव- टीएमसी
महुआ माझी- जेएमएम
कनिमोझी- डीएमके
मोहम्मद फैजल- एनसीपी
जयंत चौधरी- आरएलडी
मनोज कुमार झा- आरजेडी
एनके प्रेमचंद्रन- आरएसपी
टी थिरुमावलन- वीसीके
राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह- जेडीयू
अनील प्रसाद हेगड़े- जेडीयू
एए रहीम- सीपीआई-एम
संतोष कुमार- सीपीआई
जावेद अली खान- सपा
ईटी मोहम्मद बशीर- आईएमएल
सुशील गुप्ता- आप
अरविंद सावंत- शिवसेना (उद्धव गुट)
डी रविकुमार- डीएमके
फूलो देवी नेताम- कांग्रेस
के सुरेश- कांग्रेस
महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में CBI की जांच शुरू
मणिपुर में 19 जुलाई को दो महिलाओं को कपड़े उतारकर परेड कराने वाले वायरल वीडियो के मामले में सीबीआई ने FIR दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इससे पूर्व मणिपुर पुलिस शुक्रवार को दोनों पीड़ित महिलाओं के पास पहुंची। रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने उनके बयान दर्ज किए हैं। बता दें कि मणिपुर में तीन मई से हिंसा जारी है। हालात तब और बिगड़ गए, जब 19 जुलाई को दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने का वीडियो वायरल हुआ। ये घटना 4 मई की थी। वीडियो देख लोगों में आक्रोश और बढ़ गया। इस मामले में पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है।
इंफाल में मैतेई महिलाओं का प्रदर्शन
वहीं, इंफाल में आज मैतेई समुदाय की महिलाओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने शांति की अपील तो की, लेकिन कहा- कुकी समुदाय के लिए प्रशासन अलग से कोई नियम ना बनाए। महिलाओं के संगठन ऑल कोंगबा रोड यूनाइटेड क्लब्स ऑर्गनाइजेशन की ओर से बुलाए गए इस प्रोटेस्ट में बड़ी संख्या में मैतेई समुदाय के पुरुष भी शामिल थे।