दिल्ली के मालवीय नगर में चलती वाशिंग मशीन में मासूम को डालकर की गई हत्या, 16 घण्टों तक ऐसे छिपाया शव
दिल्ली के मालवीय नगर में 2 महीने की मासूम की हत्या मामले में एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल माइक्रोवेव ओवन में बच्ची अनन्या कौशिक का शव मिला था। लेकिन आरोपी मां डिंपल कौशिक ने चलती वाशिंग मशीन में मासूम को डालकर उसकी हत्या की थी।
एक दिन पहले हुई थी मासूम की हत्या
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची की हत्या एक दिन पहले की थी और बच्ची के शव को 16 घंटे पलंग पर लिटाकर रखा था। राज खुलने के डर से बच्ची के शव को करीब एक घंटे पहले ओवन में छिपा दिया था। इस खुलासे के साथ ही मालवीय नगर पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। और बच्ची के शव को परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों ने बताया कि, बच्ची की हत्या मुंह दबाकर की गई है। बच्ची के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं।
दूसरा बच्चा लड़की होने से था परेशान
दक्षिण जिला पुलिस के मुताबिक, डिंपल दूसरा बच्चा लड़की होने से परेशान थी। इसलिए उसने बच्ची की हत्या की है। डिंपल ने 20 मार्च को करीब 12 बजे बच्ची को चलती वाशिंग मशीन में डाल दिया था। बच्ची की जब मौत हो गई। तो उसने बच्ची को पलंग पर लाकर लिटा दिया था और कंबल से ढक दिया था।
‘मशीन में गलती से गिर गयी थी बच्ची’
हालांकि आरोपी डिंपल का कहना है कि, वाशिंग मशीन में बच्ची गिर गई थी। इससे पहले परिजनों ने बच्ची के बारे में कई बार पूछा तो उसने हर बार बताया कि बच्ची सो रही है। उसे लगा कि राज खुल जाएगा तो उसने 21 मार्च को शाम चार बजे बच्ची के शव को माइक्रोवेव ओवन में छिपा दिया था। जब परिजनों को बच्ची की याद आई तो देवर और पड़ोसियों ने अनन्या को ढूंढा। अनन्या का शव ओवन में मिला।