
बक्सर में युवक ने ईंटे से कूचकर ले ली वृद्ध की जान, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
नावानगर (बक्सर)। बिहार के बक्सर के नावानगर थाना क्षेत्र के परमानपुर गांव में बनी चिमनी पर मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति ने गांव के ही एक वृद्ध की ईंट से कूच कर हत्या कर दी।घटना के बाद भाग रहे विक्षिप्त को पकड़ने के बाद चिमनी पर मौजूद मजदूरों ने पकड़कर बुरी तरह धुन दिया। गम्भीर रूप से जख्मी विक्षिप्त को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेजा गया । जहां उपचार के चलते युवक की मौत हो गई।
परमानपुर के रहने वाले 60 वर्षीय वृद्ध चन्द्रदेव चौबे उर्फ ढोंढा चौबे आज तड़के शौच आदि के लिए गांव के बाहर मौजूद ईंट चिमनी की तरफ गया हुआ था। तभी कहीं से भटक कर आए 40 वर्षीय विक्षिप्त ने वृद्ध को पकड़ कर पटक दिया और सीने पर बैठ कर पास ही पड़े चिमनी का ईंट उठाकर वृद्ध के सर पर दनादन वार करने लगा।
जिससे जख्मी होने पर वृद्ध दर्द से चिल्लाने लगा। जिसकी आवाज सुनकर चिमनी के मजदूर पहुंचते तब तक बुरी तरह जख्मी होने से वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी। हत्या के बाद भाग रहे विक्षिप्त को पकड़ कर मजदूरों ने बुरी तरह से पिटाई कर दी। बावजूद इसके मजदूरों के चंगुल से निकल कर विक्षिप्त वहां से भागते हुए पास ही मौजूद पुल से कूदकर भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के साथ ग्रामीण भी फरार विक्षिप्त की खोजबीन में लगे थे।