
क्या आप भी मुंह से आ रही बदबू से हैं परेशान, तो इस घरेलू नुस्खे का करें प्रयोग, मिलेगा निजात
हेल्थ डेस्क : किसी से मिलना हो या किसी के पास जाना हो मन में एक विचार तो आता ही है कि क्या मुंह से महक आ रही है ? अगर आपके मुंह से महक आती है तो आप काफी हिचकिचाते हैं। और आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी खराब हो जाता है। इतना ही नहीं आपका इंप्रेशन भी अच्छा नहीं जाता है। वहीं आज इस परेशानी से निजात पाने के लिए हम आपको बताते हैं कि आप क्या करें जिससे की आप इस परेशानी से निजात पा लें।
ये भी पढ़े :- आयुर्वेद : डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद हैं ये 3 जड़ी बूटियां, जरुर करें सेवन
अगर आप मुंह की बदबू से परेशान हैं तो अमरूद की पत्तियों का इस्तेमाल करें। बस आपको अमरूद की पत्तियों को धोकर चबाना है। इसमें पाए जाने वाला रस आपके मुंह की महक को दूर कर देता है। एक बार आप इस नुस्खे को घर में ट्राई करके देख लें। बस आपको एक चीज का ध्यान रखना है कि एक बार में कम से कम 3 से 4 पत्तियों का सेवन करना है। इससे ज्यादा का आप इस्तेमला करते हैं तो आपका मुंह भी छिल सकता है। इसके हफ्ते में 3 से 4 बार इस्तेमाल करने पर आपको मुंह की बदबू से छुटकारा मिल सकता है।