Entertainment
UAE में राष्ट्रीय शोक के चलते IIFA अवार्ड स्थगित,जानें कब होगा आयोजन
यूएई में 40 दिन का राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर दिया गया है।
इस साल अबू धाबी(UAE) में होने जा रहे आईफा अवॉर्ड (iifa)के 22वें सीजन को आगे के लिए स्थगित कर दिया गया है। दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति(president) शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन के बाद यहां 40 दिनों के शोक की घोषणा की गई है। जिसे देखते हुए अबू धाबी में आयोजित होने वाले IIFA अवॉर्ड को स्थगित कर दिया गया है।
पीएम मोदी का नेपाल दौरा कल, लुम्बिनी से देंगे विश्व को शांति का संदेश
बता दें कि वहीं इवेंट की नई डेट भी आ गई हैं। अब आईफा अवॉर्ड 14-16 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। फिलहाल आपको बता दें कि शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान का निधन शुक्रवार को हो गया। जिसके बाद यूएई में 40 दिन का राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस दौरान यहां का झंडा आधा झुका रहेगा।