बरसात में ज्यादा झड़ रहे बालों से हैं परेशान, तो आजमाएं ये आसान उपाय, दिखेगा फायदा ..
बाल झड़ना आजकल एक आम बात हो गई है। काम का टेंशन और स्ट्रैश आपके बाल को और भी कमजोर कर देता है। वहीं मानसून के मौसम में बाल और भी झड़ना शुरू हो जाते हैं और अगर आप भी बाल झड़ने से परेशान हैं तो आज हम बताने जा रहे हैं वो चीजें जिनसे आपको बचाव करना है। इससे आपके बाल पहले से भी ज्यादा स्ट्रांग हो जाएंगे।
ये भी पढ़े :- चिरौंजी के सेवन से दूर होगी शरीर की कमजोरी, जानें और कितनी है फायदेमंद
बारिश के पानी से बचाएं बाल
कोशिश करें कि बारिश के पानी से अपने बालों को बचाएं। दरअसल इस पानी में काफी कैमिकल्स मिक्स हो जाते हैं। जो बालों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं।
बालों को ना दें केमिकल ट्रीटमेंट
बालों को केमिकल ट्रीटमेंट से बचाना चाहिए ये आपके बाल और भी कमजोर कर देगा है।
ये भी पढ़े :- अगर आपके दांतों में खाना फंसता है खाना, तो हो जाए सावधान वरना करना पड़ सकता है इन दिक्कतों का सामना
गीले ना रखें बाल
कोशिश करें कि बारिश के मौसम में आप गीले बालों में ना कंघी करें और ना ही गीले बाल बांधें। क्योंकि ये बाल कमजोर होते हैं और गीले बांधने और कंघी करने से ये जल्द गिरने लगते हैं।