
India Rise Special
भिवानी में बर्फ लेकर लौट दो भाईयों की सड़क हादसे में मौत, मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
बवानी खेड़ा ( भिवानी ) : हिसार के बवानीखेड़ा से बर्फ लेकर लौट रहे दो भाईयों की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा मृतक युवकों की बाइक किसी अज्ञात वाहन से टक्करा गयी। जिसकी वजह से युवको की मौके पर मौत हो गई। गांव पुर के रविंद्र और शंकर विद्यार्थी थे और इनकी उम्र 18-20 साल के लगभग थी। हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया। घटना को जानने के लिए गांव के लोग दुर्घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। खबर मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। शवों को चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल लाया गया। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई थी।