IndiaTrending

बड़ी खबर: CBI ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से की पूछताछ…

मालिक से दिल्ली स्थित सीबीआई कार्यालय में ये पूछताछ हुई

चार अक्तूबर को ही मलिक ने राज्यपाल के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा किया

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी( CBI) ने जम्मू कश्मीर, बिहार और मेघालय के राज्यपाल (governer)रह चुके सत्यपाल मलिक(satyapal malik) से पूछताछ की है।

दरअसल, बीते चार अक्तूबर को ही मलिक ने राज्यपाल के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा किया है। उनके रिटायरमेंट लेते ही सीबीआई एक्शन मोड में आ गई है। बताया जाता है कि, दो दिन पहले दिल्ली स्थित सीबीआई कार्यालय में ये पूछताछ हुई है।

बरेली: भारी बारिश के चलते BSA के आदेश10 और 11 अक्टूबर को स्कूल रहेंगे बंद

गौरतलब है कि, पिछले दो सालों से मलिक केंद्र सरकार पर लगातार आरोपों की बारिश कर रहे हैं। खासतौर पर किसान आंदोलन के बाद मलिक ने सीधे प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की थी। और खुले मंच से उन्होंने सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे।

वहीं इसी साल अप्रैल में, सीबीआई ने मलिक के लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर दो एफआईआर दर्ज की थी। जिसमें सरकारी कर्मचारियों के लिए एक सामूहिक चिकित्सा बीमा योजना और पूर्ववर्ती राज्य में किरू जलविद्युत परियोजना से संबंधित 2,200 करोड़ रुपये के सिविल कार्य के लिए ठेके देने को लेकर शिकायत दर्ज कराई गयी थी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: