Entertainment

रानी चटर्जी का गाना ‘फिगर जिगर मेरा घायल कर दिया’ ढा रहा कहर, अभी देखें Video!

Desk: भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन कहीं जाने वाली रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने एक बार फिर अपने गाना से सबका मन से मोह लिया हैं। युवा सिंगर गोलू राज (Golu Raj) और रानी चटर्जी का ये गाना रोमांटिक थीम पर बना है। इस गाने के बोल है- ‘फिगर जिगर मेरा घायल कर दिया’ (Figure Jigar Mera Ghayal Kar Diya)।आपको बता दें कि ये गाना आर वी एफ एंटरटेनमेंट पर रिलीज हुआ है। इस गाने को सिंगर गोलू राज ने गाया है और रैप रानी चटर्जी ने किया हैं। आपको बता दें कि इस गाना के लिरिक्स आर आर पंकज का है और म्यूजिक शंकर सिंह का है।

तो वहीं इस गाने को लेकर गोलू राज ने बताया कि गाना उनके दिल के करीब है। उन्होंने कहा- “यह गाना सभी को खुद से जोड़ेगा। यही वजह है कि अब तक गाने को दर्शकों का खूब प्यार और दुलार मिल रहा है। हम आगे भी चाहेंगे कि लोग हमारे गाने को खूब सुने। हम पर प्यार और आशीर्वाद बनाये रखें। यह गाना पूरी तरह शालीन तरीके से बनाया गया है। इसके लिरिक्स और म्यूजिक बेहद सुरीले हैं। इसमें कहीं द्विअर्थी संवाद नहीं हैं।” गोलू ने कहा कि पहली बार रानी चटर्जी के साथ इस गाने में स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। उनके साथ काम करके खूब मजा भी आया। उन्होंने कहा- “उम्मीद है हमारी केमेस्ट्री भी सभी को पसंद आएगी। हम आप सभी से यही अपील करेंगे कि आप हमारा गाना जरुर सुनें।”

आपको बता दें कि रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की सबसे फेमस और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेज में शुमार हैं। हाल ही में खबर आई थी कि वो जल्द ही गुंजन सिंह (Gunjan Singh) के साथ के साथ धमाल मचाने के लिए आने वाली हैं। उन्होंने गुंजन सिंह के साथ भोजपुरी सॉन्ग्स शूट किए हैं और वो दोनों जल्द ही अपने भोजपुरी गानों से तहलका मचाएंगे। इस बात की जानकरी खुद रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से दी थी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: