
Lakhimpur Kheri : यूपी सरकार का बड़ा ऐलान, मृतकों के परिजनों को 45 लाख की मदद, साथ ही सरकारी नौकरी
विभिन्न पार्टियों के कई नेता हुए हॉउस अरेस्ट, नहीं जाने दिया गया लखीमपुर
लखीमपुर खीरी मामले में योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला। सरकार मामले की न्यायिक जांच करवाएगी। इसके साथ ही घायलो को 10 लाख रुपए की मदद और मृतको को 45 लाख रुपए की मदद दी जाएगी। यूपी सरकार का बड़ा ऐलान, मृतकों के परिजनों को 45 लाख की मदद, साथ ही सरकारी नौकरी|
आपको बता दे कि रविवार की शाम बीजेपी मंत्री अजय मिश्र के बेटे पर आरोप है कि उन्होने किसानों के उपर गाड़ी चढ़ाई है जिसमें अबतक कुल 10 लोगों की मौत हुई है। लखीमपुर खीरी का मामला अब पूरी तरह से राजनीति मोड़ ले चुका है। प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, BSP के कई नेता हाउस अरेस्ट हो चुके हैं। किसी को भी लखीमपुर नहीं जाने दिया गया।
अब योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि मृतकों के परिजनों को 45 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी। साथ ही मामले में घायल हुए लोगों को 10 लाख रुपए की मदद दी जाएगी। आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।