TrendingUttar Pradesh

आइकॉन क्रियेटर इनक्यूबेशन सेंटर को मिली सरकार की मान्यता

सरकार ने सेंटर को 70 सीटें दी हैं। डायरेक्टर कीर्तिका धौनी और काउंसलर निशि चौधरी इसमें अहम भूमिका निभा रही हैं।

बरेली: केंद्र और प्रदेश की सरकार स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। सरकार इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए जगह जगह इनक्यूबेशन सेंटर भी खोल रही है। बरेली में आइकॉन क्रियेटर इनक्यूबेटर सेंटर को सरकार से मान्यता है। इस सेंटर के चार स्टार्टअप अपना काम शुरू कर चुके हैं। आइकॉन क्रियेटर प्रदेश का इकलौता ऐसा सेंटर है, जिसमें 70 फीसदी सीटें महिला स्टार्टअप के लिए आरक्षित हैं।

सेंटर में चार लोग अपने स्टार्टअप को इनक्यूबेट कर काम शुरू कर चुके हैं। आठ स्टार्टअप अपनी कंपनी
रजिस्टर्ड करा चुके हैं, जिनमें से छह को स्टार्टअप इंडिया के पोर्टल पर अपलोड कराया जा चुका है। जल्द ही वो भी आइकॉन क्रियेटर इनक्यूबेटर सेंटर में रजिस्टर्ड हो जाएंगे। सेंटर के चेयरमैन शशि भूषण ने बताया कि हम किसी भी स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए वर्किंग स्पेस लैब, मीटिंग रूम, काउंसलिंग रूम, मेंटर्स के साथ-साथ लोकल एजेंसीज का सपोर्ट, एक्सीलरेशन प्रोग्राम, इन्वेस्टर पिच आदि की सुविधाएं दे रहे हैं। सरकार ने सेंटर को 70 सीटें दी हैं। डायरेक्टर कीर्तिका धौनी और काउंसलर निशि चौधरी इसमें अहम भूमिका निभा रही हैं।

70 फीसदी सीटें महिला स्टार्टअप के लिए आरक्षित

केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से सोमवार 90S cubat Cent को डीडीपुरम क्षेत्र के एक निजी कॉलेज में आइकॉन क्रियेटर इंक्यूबेशन सेंटर खोला गया। इसके चेयरमैन शशि भूषण ने बताया कि सेंटर से जुड़े चार स्टार्टअप शुरू हो चुके हैं। उनको लड़कियां चला रही हैं। उन्हें इंडिया पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। उन्हें सरकार की ओर से 70 सीटें दी गई हैं, इसमें 70 फीसदी सीटों को महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया है। अभी शुरू हुए स्टार्टअप आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के आधार पर फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। एप से फिटिंग तय होती है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: