महाराष्ट्र पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ मैं कोर्ट जाऊंगा : केंद्रीय मंत्री नारायण राणे
नारायण ने इस पूरे मामले के पीछे महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि अनिल परब पर्दे के पीछे हैं और उन्होंने पुलिस पर दबाव डाला।
नई दिल्ली : पिछले कुछ दिनों से उद्धव ठाकरे व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बीच चल रही सियासी उठापटक थमने का नाम नहीं ले रही है। आपको बता दो कि इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए आज केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे पर एक बार फिर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का कहना है कि उद्धव ठाकरे बिना बहुमत के ही इतना उछल रहे हैं। उन्होंने फोटो पर निशाना साधते हुए कहा कि शिव सेना के पास 145 नहीं सिर्फ 56 एमएलए मौजूद है।
मीडिया से वार्ता के दौरान नारायण राणे ने अपने बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वह पुरानी घटना है, आज की घटना नहीं है। मैंने उस समय कहा था कि मैं वहां होता तो, मैंने यह नहीं कहा कि मैं मारूंगा या हिंसा करूंगा। इस दौरान नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे के द्वारा पूर्व में दिए गए कुछ बयानों का भी जिक्र किया।
उन्होंने उद्धव के सामने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्या उद्धव ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के सीएम और गृह मंत्री अमित शाह के बारे में जो कहा सही है। मैं अपने बयान पर 100 फीसदी कायम हूं मगर मैं किसी भी प्रकार की हिंसा के सख्त खिलाफ हूं।
वहीँ, मीडिया द्वारा उनकी गिरफ्तारी पर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि पुलिस ने कानून के मुताबिक मुझे गिरफ्तार नहीं किया और इसके खिलाफ मैं कोर्ट जरूर जाऊंगा। नारायण ने इस पूरे मामले के पीछे महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि अनिल परब पर्दे के पीछे हैं और उन्होंने पुलिस पर दबाव डाला।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में भाजपा नेता नारायण राणे ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के ऊपर एक विवादित बयान दिया था। नारायण राणे द्वारा दिए गए उस बयान पर बवाल खाता पड़ता नजर आ रहा था। जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और देर रात उन्हें जमानत भी मिल गई।
यह भी पढ़ें: पंजाब की कलह ख़त्म करने के लिए हरीश रावत करेंगे राहुल गाँधी से मुलाकात