
Chhattisgarh: सावधान! लगातार बढ़ रहा संक्रमण, 1 दिन में 236 लोग कोरोना संक्रमित
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर घटने लगा था मगर अब एक बार फिर खतरा बढ़ने लगा है। सोमवार को राज्य में 236 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। यह रविवार को 214 से 22 ज्यादा है।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कल बलौदा बाजार-भाटापारा और कोरबा जिलों में कोरोना विस्फोट हुआ है। बलौदा बाजार में 87 और कोरबा में 27 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को राज्य में कोविड-19 के 36 हजार 102 नमूनों की जांच की गई। इस दौरान 236 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। तीन मरीजों की इलाज के दौरान मौत भी हुई।
सर्वाधिक मामले बलौदा बाजार-भाटापारा और कोरबा जिले में मिले। रायपुर 17 और दुर्ग में 11 लोगों में संक्रमण मिला है। एक दिन पहले दुर्ग में 70 और रायपुर में 39 नए मामले सामने आए थे।
सोमवार को बीजापुर में भी 16 और कांकेर में 14 नए लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। इन आंकड़ों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है। बाहर से आ रहे यात्रियों की जांच को विशेष सावधानी के साथ करने को कहा गया है।
स्वास्थ्य विभाग के मीडिया इंचार्ज और महामारी कंट्रोल डायरेक्टर डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया, जांच का दायरा बढ़ाने के साथ कांटेक्ट ट्रेसिंग का आदेश भी जारी किया गया है। हर पॉजिटिव के कम से कम 10 संपर्क की कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दी गई है।
रायपुर में अब 8 कंटेनमेंट जोन
कोरोना वायरस संक्रमित की रोकथाम के लिए रायपुर जिला प्रशासन पिछले सप्ताह से कंटेनमेंट जोन बना रहा है।
सोमवार को पांच नए कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए। इनको मिलाकर रायपुर शहर में ही 8 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। सोमवार को रमन मंदिर वार्ड मार्ग फाफाडीह, कुकुरबेड़ा, खमतराई, आमानाका और बसंत विहार कॉलोनी खमतराई में कंटेनमेंट जोन बनाए गए। इन सभी जगहों पर दो से ज्यादा कोविड मरीज मिले हैं।
इससे पहले डीडी नगर सेक्टर -1, कुकुरबेड़ा और रानी दुर्गावती वार्ड के महावीर नगर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका था। इनमें से कुछ जगहों पर कोरोना मरीजों की संख्या 5 से भी ज्यादा है।
अफसरों का कहना है कि नई गाइडलाइन के मुताबिक किसी घर में भी दो से ज्यादा कोरोना मरीज मिलेंगे तो उस घर कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है।
Chhattisgarh: आज से खुले स्कूल, लंबे समय बाद दोस्तों से मिलकर बच्चें हुएं खुश