
लखनऊ: मंदिर की आड़ में हो रहे अवैध निर्माण पर चला बाबा का बुलडोजर
नगर निगम के द्वारा क्षेत्र में मंदिर की आड़ में बन रहे हैं अवैध मार्केट पर बुलडोजर चलाया गया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सभी अवैध निर्माण( illegal construction) पर अब सरकार का बुलडोजर(buldozar) तेजी से चल रहा है। इसी क्रम में आज लखनऊ के विख्यात अमीनाबाद पार्क(aminabad park) में बने अवैध निर्माण पर नगर निगम का बुलडोजर चला। बता दें कि अमीनाबाद पाक प्रांगण में प्राचीन हनुमान मंदिर(hanuman mandir) के आड़ में अवैध मार्केट का निर्माण कराया जा रहा था। वहीं नगर निगम के द्वारा क्षेत्र में मंदिर की आड़ में बन रहे हैं अवैध मार्केट पर बुलडोजर चलाया गया है।
आपको बता दें कि अहमदाबाद के घंटाघर पार्क में अवैध निर्माण के खिलाफ आई नगर निगम ने चार बुलडोजर की मदद से सभी अवैध दुकानों को गिरा दिया। अवैध निर्माण पर चल रहे बाबा के बुलडोजर को देखने के लिए काफी भीड़ एकत्र हो गई थी और अवैध निर्माण कराने वाले भी लोग मौजूद थे और उन्होंने पहले विरोध किया लेकिन भारी मात्रा में पुलिस बल की मौजूदगी से वो शांत हो गए। बता दें कि अवैध निर्माण कराने वाले अशोक पाठक के भाई व एक अन्य को पुलिस ने हिरासत में लेकर अमीनाबाद थाने भेज दिया।
शिवपाल को लेकर अखिलेश का बड़ा बयान, कहा- चाचा है अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं
दरअसल अमीनाबाद वार्ड के पार्षद सुनीता सिंगल उनके पति विनोद कुमार सिंह ने लगातार अवैध निर्माण की शिकायत कर रहे थे। शिकायत के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को बंद करा था लेकिन फिर भी निर्माण जारी रहा। नगर निगम की तरफ से अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के बाद भी अमीनाबाद थाने के पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी रही और हवाई निर्माण जारी रहा। इतना ही नहीं अवैध निर्माण कराने वाले लोगों ने मंदिर के नीचे भी बेसमेंट बना लिया था। बताने की राजधानी समेत कई जिलों में अवैध निर्माण पर चल रहे हैं बुलडोजर से पत्रावली मोटी होती जा रही है।
देहरादून वेल्हम गर्ल्स स्कूल में फूटा कोरोना बम, इतने छात्र पाए गये कोविड संक्रमित