I.N.D.I.A. की भोपाल में होने वाली रैली कैंसिल, शिवराज सिंह बोले- कांग्रेस डर गई
कमलनाथ ने कहा- भोपाल में होने वाला कार्यक्रम कैंसिल हो गया है
भोपाल: मध्यप्रदेश के भोपाल में होने वाली विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की रैली निरस्त हो गई है। इसकी जानकारी देते हुए एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शनिवार को भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह रैली नहीं होगी। कार्यक्रम निरस्त हो गया है।
वहीं, I.N.D.I.A. की रैली निरस्त होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की लोगों के मन में रोष है, तकलीफ है। कांग्रेस को डर था कि वह रोष कहीं प्रकट न हो जाए, इसलिए गठबंधन की रैली ही निरस्त कर दी। जनता का आक्रोश I.N.D.I.A. गठबंधन और कांग्रेस के खिलाफ है।
तीन दिन पहले केसी वेणुगोपाल ने दी थी जानकारी
बता दें कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. की संयुक्त रैली होना प्रस्तावित थी। इसकी जानकारी तीन दिन पहले कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने दी थी, जो अब निरस्त हो गई है। आगे कब रैली होगी, अभी इस पर कांग्रेस ने कोई जानकारी नहीं दी है।
वहीं, सीएम शिवराज ने तंज कसते हुए कहा कि उनके लीडरशिप में दम ही नहीं है। इनके नेताओं में एकता नहीं है। ये बाहर से क्या बुलाएंगे? घरवाले ही आपस में लड़ रहे हैं। कांग्रेस में लट्ठम-लट्ठा मचा हुआ है। किसका फोटो लगे, किसका न लगे, इस चक्कर में घर वाले ही प्रचार नहीं कर रहे तो बाहर वालों को क्या बुलाएंगे? उन्होंने कहा कि जहां भी चुनाव होता है, वहां हम सभी कार्यकर्ता काम में लगते हैं।
सीएम शिवराज सिंह बोले- हम सब एकजुट हैं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं भी उत्तर प्रदेश गया, गुजरात गया, जहां-जहां चुनाव हुए हम लोग वहां गए, यह भारतीय जनता पार्टी की परंपरा है। इनके तो नेताओं में ही एकता नहीं है। उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी एकजुट है। हमारे प्रधानमंत्री जी आ रहे हैं, हमारे गृह मंत्री जी आ रहे हैं, राष्ट्रीय अध्यक्ष जी आ रहे हैं, सारे देश के हमारे नेता आ रहे हैं। हम सब एकजुट हैं और एक बड़े लक्ष्य के लिए काम कर रहे हैं।