Uttar Pradesh

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- ‘ना देखें मुंगेरीलाल के सपने’

सीतापुर : सीतापुर में विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास तथा लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने सबसे पहले अखिलेश के 400 सीटें जीतने वाले दावे को मुंगेरी लाल का सपना बता डाला तथा एक बार फिर उप्र में भाजपा सरकार बनाने को कहा। डिप्टी सीएम ने दावा किया कि भाजपा इस बार भी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी।

डिप्टी सीएम ने सीतापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में चुनाव का पूरा गणित तथा इतिहास भी समझा दिया। डिप्टी सीएम ने कहा कि 2014 जब भाजपा लोकसभा चुनाव में यूपी के चुनावी मैदान में उतरी थी तब यूपी में सपा की सरकार थी तथा अखिलेश यादव यूपी के सीएम थे। इसके बाद भी बीजेपी प्रचंड बहुमत से यह चुनाव जीती थी।

2017 के विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश के सीएम होते हुए भी भाजपा ने 325 सीटों पर रिकार्ड जीत हासिल की थी। बुआ भतीजे ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत के लिए गठबंधन भी कर लिया। इसके बाद भी भाजपा की जीत हुई। विकास के मुद्दे पर भी उन्होंने सपा पर हमला बोला।

डिप्टी सीएम ने कहा कि, जिस आगरा एक्सप्रेस वे का वे खूब दावा करते है इसमें तो गांवों को जोड़ने के लिए सर्विस रोड भी नहीं बनाई गई है। पूर्व की सरकारों में उन्होंने कानून व्यवस्था पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में प्रदेश में पुलिस अपराधियों से डरती थी। लेंकिन अब ऐसा बिलकुल नहीं है। या तो अपराधी जेल में हैं या फिर भाग गए।

वोटों की गणित पर डिप्टी सीएम ने अपना नारा भी गाया। कहा कि, “100 में से 60% हमारा, बाकी में बंटवारा तथा बंटवारे में भी हमारा।” अपने नारे के पीछे डिप्टी सीएम ने विकास के तर्क को भी गिनाया। डिप्टी सीएम ने कहा कि अपनी योजनाओं में हमने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। पहले अपने परिजन के इलाज के लिए गरीब अपने जेवर तक बेच देते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण से गरीब कैशलेस इलाज पांच लाख रुपये तक का करा सकते हैं।

डिप्टी सीएम ने कहा कि, पूर्व पीएम स्वर्गीय राजीव गांधी ने कहा था कि, किसी योजना का जब एक रुपया चलता है तो आखिरी व्यक्ति तक पहुंचते-पहुंचते वह 1 रुपया 15 पैसे बचता है। उन्होंने कहा कि अब पीएम मोदी के राज में किसी की हिम्मत डेढ़ रुपये इधर-उधर कर सकें। अगर कोई कोशिश करेगा तो उस भ्रष्टाचारी को सीधे जेल होती है।

तालिबान के समर्थन पर शायर मुनव्वर राणा के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि, “मैं किसी का भी नाम नहीं लेता। लेकिन जो भी तालिबान का समर्थन करते है, मैं उसकी निंदा कड़े शब्दों में करता हूं।” उन्होंने कहा कि, तालिबान से जिसे प्रेम है, वह अफगानिस्तान में जाएं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: