
बिहार में मृत्यु दर में दिखी भारी उछाल, 24 घंटों में 21% की बढ़ोतरी
बिहार में भले ही कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही हो लेकिन मृत्यु दर में भारी उछाल ( Huge jump in death rate ) देखने को मिली जो वाकई हैरान कर देने वाली है । रविवार को बिहार में 6894 नए मामले दर्ज किए गए हैं राहत भरी बात यह है कि 1 दिन में सामने आने वाले सबसे कम मामले हैं मरीजों से ठीक होने वाली दर में भी सुधार हो रहा है और संक्रमण दर भी कम हो रही है लेकिन पिछले 24 घंटों के अंदर बिहार में मौतों के आंकड़ों में 21% की बढ़ोतरी देखने को मिली है रविवार को कोविड-19 से 19 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 3832 हो गई है.
यह भी पढ़े : कौन हैं विजय शेखर शर्मा जिन्होंने खड़ी कर दी $2.35 बिलियन की कंपनी

क्या है राजधानी के हाल
बिहार की राजधानी पटना में रविवार को कुरौना वायरस संक्रमण के चलते अट्ठारह और मौतें हुई है पूर्वी चंपारण में 14 नालंदा में 6 मुजफ्फर और भागलपुर में 5-5 और मधेपुर में 4 मौतें दर्ज की गई . NMCH-पटना में पांच मरीजों मौतें हुई हैं। एम्स-पटना में 11 और कोविड मरीजों की मौत हुई है, जिनमें पटना के आठ और सारण, समस्तीपुर और मधुबनी के एक-एक मरीज शामिल हैं
यह भी पढ़े : कौन हैं विजय शेखर शर्मा जिन्होंने खड़ी कर दी $2.35 बिलियन की कंपनी
राज्य में अचानक मौतों की दर में इजाफा होने से लोग काफी हैरान हो रहे हैं क्योंकि बिहार के लोग डाउन मॉडल कहीं ना कहीं सफल होते नजर आ रहे हैं ऐसे में जहां एक तरफ कोरोना से रिकवरी का रेट बढ़ रहा है वही मौतों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला.