Trending

चंदौली के कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार के ऊपर चट्टान गिरने से बड़ा हादसा, इतने लोगों की हुई मौत

चंदौली : उत्तराखंड के चंदौली में कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग(Karnprayag-Gwaldam National Highway) पर एक सड़क हादसा हो गया। दरअसल, बगोली के पास पहाड़ी से टूटकर गिरी चट्टान के नीचे एक कार दबने से उसमें सवार दंपती की दर्दनाक मौत हो गई है।

थराली विधायक ने घटना पर जताया शोक 

यह पूरा हादसा पिंडरघाटी क्षेत्र में शोक की लहर छाई है। थराली के विधायक भूपालराम टम्टा(Bhupalram Tamta) और कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल(Anil Nautiyal) ने गहरा शोक जताया है। कर्णप्रयाग के पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 2.45 बजे एक अल्टो कार देहरादून से कुलसारी मैटा जा रही थी।

ये भी पढ़े :- सुप्रीम कोर्ट ने नुपुर शर्मा पर की मौखिक टिप्पणी, कहा – उचित मंच पर मुद्दा उठाएगी सरकार…!

हादसे में दंपति की हुई मौत 

इसी दौरान बगोली में शिव मंदिर के पास 200 मीटर आगे नारायणबगड़ की तरफ जा रही कार के ऊपर पहाड़ी से विशाल चट्टान गिर गई। जिससे कार पूरी तरह पिचक गई और उसमें सवार कुलसारी क्षेत्र के मैट्टा गांव निवासी बलवीर सिंह (45) और उनकी पत्नी सावित्री देवी (40) की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बताया कि बोल्डर भारी होने के कारण मौके पर जेसीबी मशीन बुलाई गई और स्थानीय लोगों की मदद से कार में गिरे बोल्डर को हटाया गया। उसके बाद दोनों शवों को बाहर निकालकर एंबुलेंस की सहायता से सरकारी उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग भिजवाया गया। बताया जा रहा है कि मृतक दंपती देहरादून से अपने घर कुलसारी मैट्टा आ रहे थे।
मामले की जाँच कर रहे तहसीलदार ने बताई ये बात तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव ने कहा कि, ”दुर्घटना में मृतक दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग लाया गया है। सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन कर्णप्रयाग पहुंच गए हैं। मृतक बलवीर सिंह की गांव में ही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है, जबकि उनकी पत्नी सावित्री देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थीं। बताया जा रहा है कि दोनों देहरादून अपने बच्चों के पास गए थे।”

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: