
Zee के सीरियल “कुंडली भाग्य” की अभिनेत्री श्रद्धा ने सेना अधिकारी राहुल से रचाई शादी
मुम्बई। जी टीवी के पसंदीदा सीरियल से ख्याति बटोरने वाली अभिनेत्री श्रद्धा ने सेना अधिकारी राहुल के साथ फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए। जिसके बाद उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसके बाद उनके फैंस में ख़ुशी की लहर देखी गयी , इसके साथ ही अभिनेत्री के सोशल मीडिया अकाउंट पर बधाईयों का तांता गया।
स्टार कपल ने बीते बुधवार को ग्रांड वेडिंग रिसेप्शन की पार्टी रखी थी। इस पार्टी में करीबी दोस्तों के साथ उनके फैमिली शामिल हुए थे। रिसेप्शन पार्टी में अभिनेत्री ने लाइट ब्लू कलर की डिजाइनर साड़ी में श्रद्धा पहनी और वहीं राहुल ब्लैक कलर के कोट-पेंट में नजर आए। अभिनेत्री श्रद्धा श्रद्धा छोटे पर्दे का एक बड़ा नाम है । अभिनेत्री को zee के सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ से पहचान मिली है। इस सीरियल में वे प्रीति का किरदार निभाती नजर आ रही थी। इसके साथ साथ अभिनेत्री ने तमिल तेलुगू हिंदी के अलावा कन्नड़, मलयालम और पंजाबी फिल्म में भी दिख चुकी हैं। फिलहाल “भाग्य लक्ष्मी” श्रद्धा में नजर आ रहीं है।