
कैसे करें NDA परीक्षा की तैयारी, ऐसे मिलेगी सफलता
NDA की परीक्षा एक राष्ट्र व्यापी परीक्षा है। जो कि 12 वीं कक्षा के और 12 वीं पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण परीक्षा है। यह परीक्षा 12 वीं के बाद की एक कठिन परीक्षा में से एक है। NDA की परीक्षा नेवी, एयर फ़ोर्स और आर्मी में लेफ्टिनेंट बनने के लिए आयोजित की जाती है। यह एक प्रवेश परीक्षा है। इसके द्वारा चयनित उम्मीदवारों को NDA यानी कि नेशनल डिफेन्स एकेडमी और नेवल एकेडमी में एडमिशन दिया जाता है और आगे की पढ़ाई कराई जाती है।
यह भी पढ़ें : कैसे बनें मैकेनिकल इंजीनियर, यहां जानें पूरी जानकारी
जो अभ्यार्थी एनडीए परीक्षा के लिए तैयारी करना चाहते हैं वे सोचते हैं कि एनडीए भर्ती की परीक्षा बहुत कठिन है। लेकिन अगर आप सच में एन डी ए की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको पूरे मन से इसके लिए तैयारी करनी पड़ेगी।
आपको परीक्षा के विभिन्न पाठ्यक्रमों को देखते हुए, शायद चिंता और भ्रम पैदा हो, और यह स्पष्ट है कि पाठ्यक्रम से सब कुछ पढ़ना मुश्किल है, तथा निश्चित रूप से, बहुत प्रयास और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होगी। लेकिन अगर आपके पास सब कुछ संगठित है, तो आप अध्ययन के लिए एक ठोस योजना तैयार कर सकते हैं।
अगर आप ऐसा करेंगे तो परीक्षा के समय सब कुछ आपको अच्छी तरह से तैयार होगा। बस आपको पहल करने की जरूरत है आगे का रास्ता अपने आप दिखने लगेगा। अगर आप सोच रहें कि यूपीएससी एनडीए की तैयारी कैसे करें तो हम आपको आज बताते हैं कि आपको एनडीए की तैयारी कैसे करनी चाहिए।
NDA में जाने के लिए योग्यता :
सबसे पहले NDA में जाने के लिए आपको 12th पास होना जरूरी है वो भी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ। NDA की परीक्षा देने के लिए उम्र सीमा 16.5 साल से लेकर 19.5 साल के बीच होना चाहिए। इस साल 12वीं की पढ़ाई कर रहे छात्र भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। NDA की तैयारी ऐसे करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी।
मैथ्स पर अधिक ध्यान दें।
हर साल NDA की परीक्षा में मैथ्स का पेपर टफ आता है। ज्यादा से ज्यादा समय आप मैथ्स के सवालों को हल करने में दें। निरंतर प्रयास ही सफलता की चाभी होती है, इसलिए मैथ्स पर विशेष ध्यान दें। दिनभर में मैथ्स पर कम से कम 4 घंटा तो अवश्य दें। साथ ही साथ फिजिक्स और केमिस्ट्री को रिवाइज करते रहे।
न्यूजपेपर, कर्रेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान रोजाना पढ़े:
अगर आप रोजाना अखबार पढ़ते हैं तो NDA में जाना आपके लिए बहुत ही आसान हो जाता हैं। दुनिया की हर अपडटे हर रोज अखबार में मिलती ही है। ऐसे में अखबार पढ़ने से कर्रेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान आपका पूरा कवर हो जाता है।
पिछले साल के प्रश्न पत्र को बार-बार सॉल्व करें। किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम को पास करने का रामबाण है उसके पिछले साल के प्रश्न पत्र बार बार सॉल्व करना। पिछले साल के प्रश्न पत्र बनाने से छात्रों को अंदाजा मिल जाता है की प्रश्न किस प्रकार के आते हैं, इसकी जानकारी हो जाती है,और इससे एग्जाम देने में बेहद आसानी होती है।
यदि आपको 2021 में NDA की परीक्षा देनी हैं तो पिछले तीन चार साल के प्रश्न पत्र को बार बार सॉल्व करें। समय का सही उपयोग करें। कॉम्पिटिटिव एग्जाम में समय का सही इस्तेमाल करना जरूरी है। कम समय में ज्यादा से ज्यादा प्रश्न बनाने का प्रयास करें। रोजाना आपको ज्यादा से ज्यादा प्रश्न हल करने का प्रयास करना चाहिए।

मान लीजिए कि आप 1 घंटे 60 में 60 क्वेश्चन सॉल्व करते हैं तो दूसरे दिन आपको 70 क्वेश्चन सॉल्व करना चाहिए। इससे आपको एग्जाम में ज्यादा से ज्यादा क्वेश्चन सॉल्व करने में आसानी होगी। कॉम्पिटिटिव एग्जाम में टाइम का सही से मैनेज करना एग्जाम को आसान बना देता है।
शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रहें :
NDA में जाने के लिया जितना जरूरी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स है उतना ही जरूरी फिजिकल भी है। क्योंकि आप देश की सेवा करने के लिए NDA में जाते हैं, ऐसे में आपको मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से मजबूत रहना चाहिए। अगर आप शारीरिक रूप से कमजोर हैं तो आपको आज से ही इस पर ध्यान देने चाहिए और व्यायाम रोजाना करें। अगर आप इन सारी चीजों पर ध्यान देंगे तो आपको NDA में सफलता जरूर मिलेगी।
NDA परीक्षा का प्रारूप
यूपीएससी एनडीए का परीक्षा का प्रारूप इस प्रकार हैं-
1.एनडीए की परीक्षा ऑफलाइन तरीके से आयोजित की जाएगी |
2.परीक्षा दो सत्रों- सुबह और दोपहर में आयोजित की जाएगी |
3.प्रश्न का प्रकार- प्रश्न पत्र में केवल वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल किये जायेंगे |
4.प्रत्येक प्रश्न पत्र हल करनें की अवधि 2 घंटे और 30 मिनट होगी ।
5.परीक्षा दो पेपर में आयोजित की जाएगी, प्रथम पेपर गणित का होगा बल्कि द्वितीय पेपर परीक्षार्थियों की सामान्य क्षमता का परीक्षण पर आधारित होगा |
6.भाषा- प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेगा |
NDA के लिए एजुकेशनल योग्यता
भारतीय रक्षा अकादमी एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास आउट होना अनिवार्य है जिसमें मुख्य सब्जेक्ट मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री आदि शामिल हो, तो आप इस एग्जाम के लिए योग्य है.
- 12वी पास होना अनिवार्य है.
- स्ट्रीम- साइंस
- सब्जेक्ट- मैथ्स,फिजिक्स, केमिस्ट्री
- 12वी रिजल्ट मार्क्स- 55% से अधिक अनिवार्य है.
- विषय के अनुशार अलग-अलग पोस्ट अवेलेबल होता है.
यह भी पढ़ें : भारतीय सेना और बीएसएफ में क्या है अंतर, जानें यहां
NDA के उम्र (Age) सीमा (Limit)
एनडीए एग्जाम खासकर नौजवानों के लिए ही डिजाइन किया जाता है जिसमें उनकी उम्र सीमा 16.6 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक होता है. जिसने उम्र सीमा के साथ साथ शारीरिक एवं मानसिक स्थिति का भी ध्यान रखा जाता है.
उम्र सीमा से संबंधित संपूर्ण जानकारी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है. किसी भी संदेह की स्थिति में NDA की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट अवश्य करें.
- उम्र सीमा – 16.6 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक
- मानसिक और शारीरिक स्थिति टेस्ट
NDA एग्जाम की तैयारी करना उतना मुश्किल नही होता जितना इंजीनियरिंग और मेडिकल एग्जाम. सही दिशा-निर्देश और साहस के साथ मेहनत करने पर एग्जाम आसानी से क्लियर हो जाता है, इसलिए कोशिश करे ऊपर बताए गए निर्देशों पर एग्जाम की तैयारी करे. वादा है आप जल्दी NDA एग्जाम क्लियर कर लेंगे.